बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1', आयुष्मान खुराना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत', तीनों ही फिल्मों को नुकसान उठाना पड़ा है। मंगलवार को सस्ती टिकटों के ऑफर के कारण जहां सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या बढ़ी थी, वह बुधवार को एक बार फिर से कम हो गई। इसका असर ये हुआ कि 'कांतारा चैप्टर 1' देश में 600 करोड़ रुपये ऐतिहासिक कमाई करने से चूक गई है। हालांकि, इसने 'स्त्री 2' की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। दूसरी ओर, 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' को भी 9वें दिन झटका लगा है। बावजूद इसके आयुष्मान और रश्मिका की फिल्म ने अपनी फ्रेंचाइजी की ही 'मुंज्या' की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है।
दिवाली और छठ के त्योहारी मौसम में बॉक्स ऑफिस पर सुस्ती देखने को मिली है। हालांकि, हर किसी की निगाहें ऋषभ शेट्टी की फिल्म पर है। यह फिल्म 29वें दिन देश में 600 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। 'स्त्री 2' की 597.99 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ने के बाद अब निशाने पर विक्की कौशल की 'छावा' का रिकॉर्ड है, जिसने देश में 601.54 करोड़ का लाइफटाइम बिजनस किया है। उम्मीद यही है कि गुरुवार या शुक्रवार को 'कांतारा चैप्टर 1' इस आंकड़े को पार कर साल 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk के मुताबिक, बुधवार को 'कांतारा चैप्टर 1' के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई और इसने सभी पांच भाषाओं को मिलाकर 2.65 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे इसकी कुल घरेलू कमाई 599.30 करोड़ रुपये हो गई। एक दिन पहले मंगलवार को इसने 3.8 करोड़ रुपये कमाए थे। महज 125 करोड़ के बजट में बनी ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 337.40 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 147.85 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 78.85 करोड़ रुपये की कमाई की। चौथे हफ्ते में, फिल्म ने बुधवार तक 35.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। 28 दिनों में इस फिल्म ने हिंदी डब वर्जन से 210.25 करोड़ रुपये और कन्नड़ वर्जन में 192.90 करोड़ का नेट बिजनस किया है।
'कांतारा चैप्टर 1' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Kantara Chapter 1 ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजार में भी खूब धूम मचाई है। इसने विदेशों में 110.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस कर लिया है। जबकि देश और विदेश मिलाकर 28 दिनों में कुल 824.75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ है। फिल्म की कमाई में अब शुक्रवार से और गिरावट आने वाली है, क्योंकि 31 अक्टूबर से 'कांतारा चैप्टर 1' OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर भी रिलीज हो रही है। हालांकि, मेकर्स ने हिंदी डब वर्जन की कमाई को ध्यान में रखते हुए इसे अभी सिर्फ कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयलाम में स्ट्रीम करने का फैसला किया है।
'थामा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1' के अलावा आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी 'थामा' की कमाई भी उम्मीद जगा रही है। 9वें दिन इसने अपनी फ्रेंचाइजी 'मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स' की ही 'मुंज्या' की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को 'थामा' ने देश में 3.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जिससे इसकी कुल कमाई अब 105.00 करोड़ रुपये है। एक दिन पहले मंगलवार को इसने 5.75 करोड़ रुपये कमाए थे। MHCU की 'मुंज्या' ने लाइफटाइम 102.54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।
'थामा' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
जहां तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात है, तो 'थामा' अब 'मिराई' (144.21 करोड़) और 'केसरी चैप्टर 2' (145.01 करोड़) को पछाड़ने की तैयारी में है। इसने 9 दिनों में देश और विदेश मिलाकर वर्ल्डवाइड 143.75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। 'थामा' की कमाई की रफ्तार धीमी जरूर है, लेकिन यह अपनी औसत चाल बनाए हुए है। शुक्रवार को इसके सामने कोई नई बड़ी रिलीज नहीं है। लेकिन 'बाहुबली- द एपिक' के कारण इसे परेशानी उठानी पड़ सकती है। आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 145 करोड़ रुपये है।
'एक दीवाने की दीवानियत' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इन सब के बीच, हर्षवार्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भी है। बुधवार को इसे भी झटका लगा है। मंगलवार को 4.50 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने बुधवार को 3 .00 करोड़ का बिजनस किया है। इस तरह 9 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये है। ऐसे में यह अपने बजट से दोगुनी कमाई कर चुकी है। मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 71.80 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
दिवाली और छठ के त्योहारी मौसम में बॉक्स ऑफिस पर सुस्ती देखने को मिली है। हालांकि, हर किसी की निगाहें ऋषभ शेट्टी की फिल्म पर है। यह फिल्म 29वें दिन देश में 600 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। 'स्त्री 2' की 597.99 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ने के बाद अब निशाने पर विक्की कौशल की 'छावा' का रिकॉर्ड है, जिसने देश में 601.54 करोड़ का लाइफटाइम बिजनस किया है। उम्मीद यही है कि गुरुवार या शुक्रवार को 'कांतारा चैप्टर 1' इस आंकड़े को पार कर साल 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk के मुताबिक, बुधवार को 'कांतारा चैप्टर 1' के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई और इसने सभी पांच भाषाओं को मिलाकर 2.65 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे इसकी कुल घरेलू कमाई 599.30 करोड़ रुपये हो गई। एक दिन पहले मंगलवार को इसने 3.8 करोड़ रुपये कमाए थे। महज 125 करोड़ के बजट में बनी ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 337.40 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 147.85 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 78.85 करोड़ रुपये की कमाई की। चौथे हफ्ते में, फिल्म ने बुधवार तक 35.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। 28 दिनों में इस फिल्म ने हिंदी डब वर्जन से 210.25 करोड़ रुपये और कन्नड़ वर्जन में 192.90 करोड़ का नेट बिजनस किया है।
'कांतारा चैप्टर 1' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Kantara Chapter 1 ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजार में भी खूब धूम मचाई है। इसने विदेशों में 110.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस कर लिया है। जबकि देश और विदेश मिलाकर 28 दिनों में कुल 824.75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ है। फिल्म की कमाई में अब शुक्रवार से और गिरावट आने वाली है, क्योंकि 31 अक्टूबर से 'कांतारा चैप्टर 1' OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर भी रिलीज हो रही है। हालांकि, मेकर्स ने हिंदी डब वर्जन की कमाई को ध्यान में रखते हुए इसे अभी सिर्फ कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयलाम में स्ट्रीम करने का फैसला किया है।
'थामा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1' के अलावा आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी 'थामा' की कमाई भी उम्मीद जगा रही है। 9वें दिन इसने अपनी फ्रेंचाइजी 'मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स' की ही 'मुंज्या' की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को 'थामा' ने देश में 3.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जिससे इसकी कुल कमाई अब 105.00 करोड़ रुपये है। एक दिन पहले मंगलवार को इसने 5.75 करोड़ रुपये कमाए थे। MHCU की 'मुंज्या' ने लाइफटाइम 102.54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।
'थामा' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
जहां तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात है, तो 'थामा' अब 'मिराई' (144.21 करोड़) और 'केसरी चैप्टर 2' (145.01 करोड़) को पछाड़ने की तैयारी में है। इसने 9 दिनों में देश और विदेश मिलाकर वर्ल्डवाइड 143.75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। 'थामा' की कमाई की रफ्तार धीमी जरूर है, लेकिन यह अपनी औसत चाल बनाए हुए है। शुक्रवार को इसके सामने कोई नई बड़ी रिलीज नहीं है। लेकिन 'बाहुबली- द एपिक' के कारण इसे परेशानी उठानी पड़ सकती है। आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 145 करोड़ रुपये है।
'एक दीवाने की दीवानियत' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इन सब के बीच, हर्षवार्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भी है। बुधवार को इसे भी झटका लगा है। मंगलवार को 4.50 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने बुधवार को 3 .00 करोड़ का बिजनस किया है। इस तरह 9 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये है। ऐसे में यह अपने बजट से दोगुनी कमाई कर चुकी है। मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 71.80 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
You may also like

(अपडेट) मप्र ने देश में पहली बार पीपीपी मोड पर की चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की पहल

राज्य सरकार जीवों के संरक्षण के लिए है संकल्पबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ट्रेनˈ में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म﹒

नाˈ कोई डिग्री ना कोई स्किल फिर भी कंपनी हर युवक-युवती को देती थी 10 लाख रुपये! वजह जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश﹒

डेडˈ बॉडी से निकला स्पर्म और लड़की हो गयी प्रेग्नेंट, जानिए पूरी ख़बर…﹒




