अगली ख़बर
Newszop

जस्टिन बीबर के बेटे ने पहने पापा जैसे कपड़े, हैलोवीन पर 15 साल पहले का आइकॉनिक लुक किया रिक्रिएट, दिल हारे फैंस

Send Push
कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वो अपने 14 महीने के बेटे जैक के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, जस्टिन के बेटे जैक ने हैलोवीन पर अपने पापा का साल 2010 का आइकॉनिक लुक को रीक्रिएट किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो पर फैंस दिल हार बैठे हैं।

इस साल हैलोवीन पर जस्टिन बीबर के बेटे जैक ने साबित कर दिया है कि उनके अंदर पापा के म्यूजिक जीन विरासत में मिले हैं। वो अभी 14 महीने के ही हैं, लेकिन अपने लुक से सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने अपने पापा के सबसे यादगार लुक्स में से एक 'माई वर्ल्ड टूर' के दौर को दोहराया है।

जस्टिन बीबर के बेटे की फोटो हुई वायरल


जस्टिन के 'माई वर्ल्ड' के दिनों की याद

जस्टिन के बेटे जैक की ये फोटो देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए हैं। जब जस्टिन ने 15 साल पहले व्हाइट कलर की जैकेट के साथ पर्पल कलर की हुडी पहनी थी। उस समय जस्टिन 14 साल के थे। हैली ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जेबीबी की तरफ से हैप्पी हैलोवीन।'


ऐसा बीता जस्टिन का बचपन
मालूम हो कि जस्टिन का जन्म साल 1994 में हुआ था। वो कनाडा के फेमस सिंगर हैं। उन्होंने साल 2009 में 'माई वर्ल्ड' से देश-दुनिया में पहचान मिली थी। उनके जन्म के तुरंत बाद ही उनके पैरेंट्स सेपरेट हो गए थे। उनकी मां ने कई तरह की जॉब करके उन्हें पाला-पोसा। बड़े होते हुए जस्टिन ने पियानो, ड्रम्स, गिटार बजाना सीखा। सास 2007 में जब वो 12 साल के थे, तब परफॉर्म करना शुरू किया था। उनकी मां ने उनका एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया और इसके बाद जस्टिन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें