बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 2 नवंबर को 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनसे जुड़े कई किस्से मशहूर हैं। एक वाकया कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है। उन्होंने 'करण अर्जुन' के सेट पर बिताए दिनों को याद किया है। उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया कि कैसे शाहरुख और सलमान दोनों सेट पर लड़कियों के बचाव में आगे आए थे, जब इलाके के कुछ लड़के उनके साथ बदसलूकी कर रहे थे।
कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने 'करण अर्जुन' के गाने 'भांगड़ा पाले' की शूटिंग के बारे में याद किया है। उन्होंने यूट्यूब चैनल 'फ्राइडे टॉकीज' पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक आइकॉनिक गाना था क्योंकि दोनों हीरो साथ में डांस कर रहे थे, और दोनों ही उभरते हुए सुपरस्टार थे। सलमान मेरे बहुत करीब थे क्योंकि मैंने उनकी दूसरी फिल्म की थी। शाहरुख के साथ उतना क्लोज बॉन्ड नहीं था।'
सेट पर शाहरुख ने चलाई लाठी
उस घटना के बारे में बताया, 'शूटिंग के दौरान, एक गांववाले ने सेट पर लड़कियों को छेड़ना शुरू कर दिया था। सलमान को बहुत गुस्सा आया और शाहरुख ने लाठियां उठाई और उन्हें पीटना शुरू कर दिया था। बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था। फिर सलमान, मैं और शाहरुख, लड़कियों को एक वैन से होटल ले गए।'
गेस्ट हाउस की छत पर करते थे रिहर्सल
चिन्नी ने बताया कि उस वक्त सभी एक गेस्ट हाउस में रुके थे और उसकी ही छत पर रिहर्सल करते थे। राकेश रोशन ये तय करते थे कि हर कोई रोज रिहर्सल के लिए आए। ये फिल्म 13 जनवरी, 1995 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी। शाहरुख खान और सलमान खान इसके बादग कई फिल्मों में साथ दिखे थे। लेकिन लीड रोल में नजर नहीं आए।
कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने 'करण अर्जुन' के गाने 'भांगड़ा पाले' की शूटिंग के बारे में याद किया है। उन्होंने यूट्यूब चैनल 'फ्राइडे टॉकीज' पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक आइकॉनिक गाना था क्योंकि दोनों हीरो साथ में डांस कर रहे थे, और दोनों ही उभरते हुए सुपरस्टार थे। सलमान मेरे बहुत करीब थे क्योंकि मैंने उनकी दूसरी फिल्म की थी। शाहरुख के साथ उतना क्लोज बॉन्ड नहीं था।'
सेट पर शाहरुख ने चलाई लाठी
उस घटना के बारे में बताया, 'शूटिंग के दौरान, एक गांववाले ने सेट पर लड़कियों को छेड़ना शुरू कर दिया था। सलमान को बहुत गुस्सा आया और शाहरुख ने लाठियां उठाई और उन्हें पीटना शुरू कर दिया था। बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था। फिर सलमान, मैं और शाहरुख, लड़कियों को एक वैन से होटल ले गए।'
गेस्ट हाउस की छत पर करते थे रिहर्सल
चिन्नी ने बताया कि उस वक्त सभी एक गेस्ट हाउस में रुके थे और उसकी ही छत पर रिहर्सल करते थे। राकेश रोशन ये तय करते थे कि हर कोई रोज रिहर्सल के लिए आए। ये फिल्म 13 जनवरी, 1995 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी। शाहरुख खान और सलमान खान इसके बादग कई फिल्मों में साथ दिखे थे। लेकिन लीड रोल में नजर नहीं आए।
You may also like

Bihar Chunav 2025: बिहार में बीजेपी-जेडीयू ने उद्योग तबाह किए, 'माइग्रेशन इंडस्ट्री' स्थापित की: कांग्रेस

रॉड से मारा, टी-शर्ट खींची, मुंह पर थप्पड़... बची हुई ड्रिंक को लेकर गोवा के रेस्टोरेंट में गलतफहमी, मैनेजर ने वाराणसी के परिवार को पीटा

पीएम मोदी की रैली के बाद सहरसा के लोगों में दिखा खास उत्साह, कहा- फिर से बनाएंगे एनडीए सरकार

अमेरिका की वजह से बांग्लादेश खरीद रहा चीनी SY-400 बैलिस्टिक मिसाइल, बाइडेन-कमला हैरिस की साजिश का दिख रहा असर

Harmanpreet Kaur ने छुए Jay Shah के पैर, World Cup जीतने के बाद भांगड़ा करते हुए ली ट्रॉफी; देखें VIDEO




