जयपुर: राजधानी जयपुर में युवाओं को मोटिवेट करने की एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है, जहां एक 71 साल के व्यक्ति ने अपनी उम्र को पछाड़ते हुए साबित किया कि अगर इरादे बुलंद हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। दरअसल, जयपुर के रहने वाले ताराचंद अग्रवाल ने अपनी पोती को पढ़ाते-पढ़ाते ही चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर इतिहास बना दिया। ताराचंद शायद देश के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जिन्होंने 71 साल की उम्र में सीए की परीक्षा पास की।
पोती को पढ़ाते-पढ़ाते कर ली सीए की परीक्षा पास71 वर्ष की उम्र में सीए की परीक्षा पास करनेे वाले ताराचंद बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी है। वह अपनी दोहती आंचल और पोतियों अंशिका, अंकिका व खुशी को सीए की पढ़ाई में मदद करते थे। इस दौरान दोहिती आंचल ने सीए परीक्षा पास की, तो उनकी पोतियों ने भी दादाजी को प्रेरित किया कि वे भी सीए की परीक्षा पास कर सकते है। इसके बाद ताराचंद सीए की परीक्षा पास करने की ठान ली। इस दौरान ताराचंद ने चार साल तक रोजाना सात घंटे पढ़ाई की। आखिर उन्होंने इस मेहनत के बल पर सीए की परीक्षा पास कर ली। खास बात यह कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के, सेल्फ स्टडी से यह सीए की परीक्षा को पास किया।
कंधों के दर्द ने किया परेशान तो भी नहीं रूके ताराचंदताराचंद बैंक में असिस्टेंट जनरल मैनेजर पद से रिटायर्ड हुए। इसके बाद वह अपनी फैंसी स्टोर की दुकान चलाने के साथ पढ़ाई करते थे। 2020 में पत्नी दर्शना अग्रवाल के निधन से वे तनाव में चले गए। यहीं नही उम्र अधिक होने से उन्हें कंधों में दर्द भी काफी सताता है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने सीए फाइनल परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की, जबकि अन्य ग्रुप दो प्रयासों में सफलता हासिल की।
पोती को पढ़ाते-पढ़ाते कर ली सीए की परीक्षा पास71 वर्ष की उम्र में सीए की परीक्षा पास करनेे वाले ताराचंद बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी है। वह अपनी दोहती आंचल और पोतियों अंशिका, अंकिका व खुशी को सीए की पढ़ाई में मदद करते थे। इस दौरान दोहिती आंचल ने सीए परीक्षा पास की, तो उनकी पोतियों ने भी दादाजी को प्रेरित किया कि वे भी सीए की परीक्षा पास कर सकते है। इसके बाद ताराचंद सीए की परीक्षा पास करने की ठान ली। इस दौरान ताराचंद ने चार साल तक रोजाना सात घंटे पढ़ाई की। आखिर उन्होंने इस मेहनत के बल पर सीए की परीक्षा पास कर ली। खास बात यह कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के, सेल्फ स्टडी से यह सीए की परीक्षा को पास किया।
कंधों के दर्द ने किया परेशान तो भी नहीं रूके ताराचंदताराचंद बैंक में असिस्टेंट जनरल मैनेजर पद से रिटायर्ड हुए। इसके बाद वह अपनी फैंसी स्टोर की दुकान चलाने के साथ पढ़ाई करते थे। 2020 में पत्नी दर्शना अग्रवाल के निधन से वे तनाव में चले गए। यहीं नही उम्र अधिक होने से उन्हें कंधों में दर्द भी काफी सताता है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने सीए फाइनल परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की, जबकि अन्य ग्रुप दो प्रयासों में सफलता हासिल की।
You may also like
ओडिशा : भृगु बक्सीपात्रा ने महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ बढ़ते अपराध पर राज्य सरकार की आलोचना की
राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक कैसे एनएसएफ, खिलाड़ियों और भारत की ओलंपिक महत्वाकांक्षाओं के लिए अहम है ?
यूपी : उच्च शिक्षा में डिजिटल युग की दस्तक, राज्यपाल की अध्यक्षता में 38 एएमयू पर हस्ताक्षर
मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य : सैयद काब रशीदी
पाकिस्तान ने बलूचों के खौफ के आगे घुटने टेके, पंजाब से बलूचिस्तान तक रात में यात्रा पर प्रतिबंध लगाया