'बिग बॉस 19' में जीशान कादरी के जाने और नॉमिनेशन टास्क के बाद से काफी रिश्तों में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। बीते एपिसोड में अमल ने गौरव खन्ना को नॉमिनेट किया था और कारण दिया था कि वह किसी मुद्दे पर अपनी राय नहीं रखते हैं और जब पूछा कि ऐसे कोई 5 मुद्दे बताएं तो सिंगर ने पूड़ी वाला मुद्दा बताया जिसे एक्टर ने पुराना बताकर रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बिना वैलिड कारण बताए उन्होंने उनका नाम ले लिया। साथ ही अमल का फरहाना से भी झगड़ा देखने को मिला।
सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में गौरव खन्ना ने अमल से कहा कि उनके पास आज भी नॉमिनेट करने के लिए कोई वैलिड रीजन नहीं था। तो सिंगर ने कहा, 'आपने कोई दो प्वॉइंट पूछे तो मैंने कोई भी दो निकाले।' एक्टर बोले, 'तू मेरे से भिड़े तो नॉमिनेट करो न। किसी के रिश्ते कीजह से कर रहे हो तो तुम गलत हो।' इसके बाद एक्टर ने प्रणित, अभिषेक और अशूनर से अमल के ग्रुप के बारे में कहा, 'वो ग्रुप ये नहीं सोचता कि मैं बेवकूफ दिखाई दूंगा। वो एक ग्रुप की तरह खेलते हैं। और यही हमारे ग्रुप का मिसिंग प्वॉइंट है। मुझे नॉमिनेशन से नहीं डर लगता। मैंने जो सोचा वो मैंने किया। बातें करते हैं फ्रंटफुट की।' इसके बाद अशनूर कमरे में जाकर प्रणित से कहा कि बहुत ज्यादा हो रहा है अभी। उनके हिसाब से नहीं चलूंगी।
अमल मलिक और फरहाना में झगड़ा
दूसरे प्रोमो में राशन टास्क के दौरान अमल मलिक और नीलम गिरी बर्तन की ड्यूटी कर रहे होते हैं। तभी फरहाना उन्हें एक प्लेट धुलने के लिए देती हैं लेकिन सिंगर ने कहा कि ये पहले भी खाली कर देना चाहिए था। फरहाना ने कहा कि भूलो मत। तो एक्ट्रेस बोलीं, 'छोड़ दो यार अमल मैं कर दूंगी।' लेकिन सिंगर ने बर्तन लेकर धुलना शुरू कर दिया। कुनिका ने भी फरहाना से कहा कि वह उन्हें छेड़े नहीं। अमल कर रहा है।
फरहाना पर चिल्लाए अमल मलिक
फरहाना ने कहा कि इतना फिर सुनाते क्यों हो पहले। अमल ने कहा कि सुनाया जाएगा। बात बढ़ी और फरहाना ने कहा कि करना हो तो कर नहीं तो छोड़ दे। तो अमल बर्तन छोड़कर चले गए और नेहल से कहा कि सॉरी बोलेगी तो ही बर्तन होगा। इस दौरान फरहाना ने कहा, 'निकल।' और सिंगर भड़क गए। कहा इज्जत से बात कर। दोस्त समझा इसलिए इज्जत से मैंने बोला। यहां किसी के पास से निकल नहीं सुनूंगा।
सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में गौरव खन्ना ने अमल से कहा कि उनके पास आज भी नॉमिनेट करने के लिए कोई वैलिड रीजन नहीं था। तो सिंगर ने कहा, 'आपने कोई दो प्वॉइंट पूछे तो मैंने कोई भी दो निकाले।' एक्टर बोले, 'तू मेरे से भिड़े तो नॉमिनेट करो न। किसी के रिश्ते कीजह से कर रहे हो तो तुम गलत हो।' इसके बाद एक्टर ने प्रणित, अभिषेक और अशूनर से अमल के ग्रुप के बारे में कहा, 'वो ग्रुप ये नहीं सोचता कि मैं बेवकूफ दिखाई दूंगा। वो एक ग्रुप की तरह खेलते हैं। और यही हमारे ग्रुप का मिसिंग प्वॉइंट है। मुझे नॉमिनेशन से नहीं डर लगता। मैंने जो सोचा वो मैंने किया। बातें करते हैं फ्रंटफुट की।' इसके बाद अशनूर कमरे में जाकर प्रणित से कहा कि बहुत ज्यादा हो रहा है अभी। उनके हिसाब से नहीं चलूंगी।
Behes, blame aur breakdowns! Nominations ke baad ghar mein badla mahaul aur aane lagi group mein daraar. 😥
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 14, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/x7aCDkEiI2
अमल मलिक और फरहाना में झगड़ा
दूसरे प्रोमो में राशन टास्क के दौरान अमल मलिक और नीलम गिरी बर्तन की ड्यूटी कर रहे होते हैं। तभी फरहाना उन्हें एक प्लेट धुलने के लिए देती हैं लेकिन सिंगर ने कहा कि ये पहले भी खाली कर देना चाहिए था। फरहाना ने कहा कि भूलो मत। तो एक्ट्रेस बोलीं, 'छोड़ दो यार अमल मैं कर दूंगी।' लेकिन सिंगर ने बर्तन लेकर धुलना शुरू कर दिया। कुनिका ने भी फरहाना से कहा कि वह उन्हें छेड़े नहीं। अमल कर रहा है।
फरहाना पर चिल्लाए अमल मलिक
फरहाना ने कहा कि इतना फिर सुनाते क्यों हो पहले। अमल ने कहा कि सुनाया जाएगा। बात बढ़ी और फरहाना ने कहा कि करना हो तो कर नहीं तो छोड़ दे। तो अमल बर्तन छोड़कर चले गए और नेहल से कहा कि सॉरी बोलेगी तो ही बर्तन होगा। इस दौरान फरहाना ने कहा, 'निकल।' और सिंगर भड़क गए। कहा इज्जत से बात कर। दोस्त समझा इसलिए इज्जत से मैंने बोला। यहां किसी के पास से निकल नहीं सुनूंगा।
You may also like
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का लुधियाना दौरा, बाढ़ पीड़ितों को मदद का भरोसा
हाईवे पर बस में जिंदा जल गये लोगः चीखें, धुआं और मौत का तांडवः लाशें देख हुई हालत खराब
आईआरसीटीसी से जुड़े घोटाले में आरोप तय होने के बाद तेजस्वी कैसे जाएंगे जनता के सामने: तरुण चुघ
IND vs ENG: रोहित-विराट बाहर, गिल कप्तान, ऋतुराज-तिलक को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
'चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?' ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नजरअंदाज किए जाने पर बोले मोहम्मद शमी