नई दिल्ली: ब्यूटी एंड फैशन कंपनी नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने शानदार मुनाफा कमाया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 243% बढ़कर 34 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह 10 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25% बढ़कर 2,346 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,875 करोड़ रुपये था।
अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है। पिछली तिमाही में यह 23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Nykaa का ग्रॉस प्रॉफिट 1,054 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की कुल कमाई का 50% है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 28% बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि इस तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पिछले 12 तिमाहियों में सबसे अच्छा रहा है।
शेयर का हाल
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.20% तेजी के साथ 245.95 रुपये पर रहा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70,381.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 268 रुपये और न्यूनतम स्तर 154.90 रुपये है।
अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है। पिछली तिमाही में यह 23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Nykaa का ग्रॉस प्रॉफिट 1,054 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की कुल कमाई का 50% है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 28% बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि इस तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पिछले 12 तिमाहियों में सबसे अच्छा रहा है।
शेयर का हाल
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.20% तेजी के साथ 245.95 रुपये पर रहा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70,381.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 268 रुपये और न्यूनतम स्तर 154.90 रुपये है।
You may also like

मुसलमानों को वक्फ कानून के नाम पर गुमराह करना बंद करें, शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना

Video: कॉलेज के फंक्शन में बुरी तरह से आपस में लड़ने लगी लड़किया, खीचें एक दूसरे के बाल, झगड़ा रोकने को बुलानी पड़ी पुलिस

जयमाला कीˈ रस्म के बाद दुल्हन ने दुल्हे को दी ताबड़तोड़ गालियाँ वजह जान कर बारातियों के होश उड़ गए﹒

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हंगामा क्यों? डॉग लवर्स से ऐसे-ऐसे रिएक्शन, जरा देख तो लीजिए

'स्वयंभू विश्वगुरु..': जी20 से बचकर भागे ट्रंप तो कांग्रेस ने पीएम मोदी पर क्यों कस दिया तंज




