नोएडा: नोएडा सेक्टर-62 में रहने वाले इंजीनियर को डेटिंग ऐप पर प्यार के जाल में फंसाकर युवती ने 66 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित एक बार भी युवती से मिला नहीं था, लेकिन ऐप पर बातचीत कर 3 साल तक रुपये भेजता रहा। पीड़ित ने रिश्ता आगे बढ़ाने की बात कही तो वह बहाने बनाने लगी। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की। साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
कपिल देव ने पुलिस को बताया कि वह इंजीनियर है। 24 जून 2023 डेटिंग ऐप पर शुभांगी मोंटी सैनी नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। स्वीकार करने पर युवती टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर मेसेज करने लगी। दोनों की बातचीत शुरू हो गई। युवती ने बताया था कि वह प्रोफेशनल वर्क करती है और अलग-अलग जगह घूमने का शौक है। कुछ दिन बात दोनों की दोस्ती गहरी हो गई।
इसी बीच युवती ने नौकरी छूटने की बात कहकर रुपये की मांग की। पीड़ित ने पहली बार 5 हजार रुपये भेजे थे। आरोपी ने ऐप पर ही पीड़ित को प्यार के जाल में फंसा लिया। इसके बाद बीमार होने का बहाना बनाया और कहा कि इलाज के रुपये नहीं है। ऐसे में वह उसे रुपये कर ट्रांसफर करते रहे।
कॉल रिकॉर्ड कर किया ब्लैकमेल!
कुछ दिन बाद युवती के साथ उसका वकील और 2-3 अन्य युवक भी बात करने लगे थे। पीड़ित ने 3 साल मे ठगों को 66 लाख 42 हजार 511 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने घटना के बारे में खुलकर नही बताया है। आशंका है कि युवती ने विडियो कॉल पर बात की और रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद आरोपी के साथी और वकील उसे ब्लैकमेल करने लगे।
कपिल देव ने पुलिस को बताया कि वह इंजीनियर है। 24 जून 2023 डेटिंग ऐप पर शुभांगी मोंटी सैनी नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। स्वीकार करने पर युवती टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर मेसेज करने लगी। दोनों की बातचीत शुरू हो गई। युवती ने बताया था कि वह प्रोफेशनल वर्क करती है और अलग-अलग जगह घूमने का शौक है। कुछ दिन बात दोनों की दोस्ती गहरी हो गई।
इसी बीच युवती ने नौकरी छूटने की बात कहकर रुपये की मांग की। पीड़ित ने पहली बार 5 हजार रुपये भेजे थे। आरोपी ने ऐप पर ही पीड़ित को प्यार के जाल में फंसा लिया। इसके बाद बीमार होने का बहाना बनाया और कहा कि इलाज के रुपये नहीं है। ऐसे में वह उसे रुपये कर ट्रांसफर करते रहे।
कॉल रिकॉर्ड कर किया ब्लैकमेल!
कुछ दिन बाद युवती के साथ उसका वकील और 2-3 अन्य युवक भी बात करने लगे थे। पीड़ित ने 3 साल मे ठगों को 66 लाख 42 हजार 511 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने घटना के बारे में खुलकर नही बताया है। आशंका है कि युवती ने विडियो कॉल पर बात की और रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद आरोपी के साथी और वकील उसे ब्लैकमेल करने लगे।
You may also like

शालीन भनोट का इंस्टाग्राम हुआ हैक तो हैकर को दे दी खुलेआम धमकी, इंटरनेशनल टूर से पहले घटी एक्टर संग घटना

हरियाणा के कपाल मोचन मेले में अनोखी रस्म, हर साल जूते-चप्पलों से की जाती है प्राचीन टीले की पिटाई, जानें वजह

BJP On Rahul Gandhi: हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगा रहे राहुल गांधी पर बीजेपी ने किया पलटवार, किरेन रिजिजू बोले- उनके खुद के नेता ही मानते हैं…

IND vs SA: यशस्वी-जडेजा को मौका, पंत-शमी की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

मीरा नायर ने ज़ोहरान ममदानी की मेयर पद की जीत पर ज़ोया अख्तर की बधाई साझा की




