नई दिल्लीः साकेत कोर्ट की बार एसोसिएशन ने शनिवार को हड़ताल करने की घोषणा की है। इससे पहले कोर्ट परिसर में कुछ वकीलों ने एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की। पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद बार एसोसिएशन ने हड़ताल करने का फैसला किया है। इससे जाहिर है कि राजधानी में पुलिस और वकील एक बार फिर आमने-सामने खड़े हैं।
प्रॉक्सी वकीलों की व्यवस्था की गई
बता दें कि साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को सर्कुलेट हुए मैसेज के मुताबिक, पुलिस द्वारा हमारे सदस्यों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में साकेत बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से शनिवार को काम से दूर रहने का फैसला लिया है। लोगों को असुविधा से बचाने के लिए प्रॉक्सी वकीलों की व्यवस्था की गई है।
वकीलों के साथ की मारपीट
वकील संगठन ने अपने संदेश में जिस एफआईआर का जिक्र किया, वो गुरुवार को साकेत कोर्ट में कोर्ट नंबर 508 के बाहर हुई घटना को लेकर दर्ज हुई थी। साकेत पुलिस थाने की डीडी एंट्री के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर कंट्रोल रूम साउथ डिस्ट्रिक्ट से साकेत थाने में कॉल आई कि कोर्ट नंबर 508 के बाहर कॉलर ASI दीपक के साथ एडवोकेट अमित जागिद और उसके दोस्त कपिल तंवर ने अन्य साथी वकीलों के साथ मिलकर मारपीट की है।
ASI के साथ की मारपीट
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सराय काले खां चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर दीपक गुरुवार को साकेत कोर्ट के रूम नंबर 508 में एक एफआईआर के सिलसिले में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अदिति के सामने सुनवाई के लिए गए थे। वहां एडवोकेट अमित जागिद और कपिल तंवर अपने 20-25 वकीलों के साथ आए। इन्होंने सीसीटीवी के मुंह को कोर्ट नंबर-508 की तरफ कर दिया। बाद में सभी वकीलों ने मिलकर दीपक के साथ बुरी तरह मारपीट की और उनकी वर्दी को भी फाड़ दिया।
पुलिस ने दर्ज की FIR
सूचना मिलने पर एसीपी लाजपत नगर, एसीपी साकेत, ATO साकेत और चौकी इंचार्ज साकेत कोर्ट स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात तक साकेत थाने में वकीलों और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक चली। बाद में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
साकेत बार ने DCP को किया अलर्ट
साकेत बार एसोसिएशन ने डीसीपी को शुक्रवार शाम को लेटर भेजकर चेताया है। इसमें लिखा है कि आपकी जानकारी के लिए बताया जा रहा है कि बार के मेंबरों के बीच काफी गुस्सा है, इसलिए शनिवार को अदालत परिसर में पुलिस वालो के साथ कुछ भी हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो बार असोसिएशन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
प्रॉक्सी वकीलों की व्यवस्था की गई
बता दें कि साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को सर्कुलेट हुए मैसेज के मुताबिक, पुलिस द्वारा हमारे सदस्यों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में साकेत बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से शनिवार को काम से दूर रहने का फैसला लिया है। लोगों को असुविधा से बचाने के लिए प्रॉक्सी वकीलों की व्यवस्था की गई है।
वकीलों के साथ की मारपीट
वकील संगठन ने अपने संदेश में जिस एफआईआर का जिक्र किया, वो गुरुवार को साकेत कोर्ट में कोर्ट नंबर 508 के बाहर हुई घटना को लेकर दर्ज हुई थी। साकेत पुलिस थाने की डीडी एंट्री के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर कंट्रोल रूम साउथ डिस्ट्रिक्ट से साकेत थाने में कॉल आई कि कोर्ट नंबर 508 के बाहर कॉलर ASI दीपक के साथ एडवोकेट अमित जागिद और उसके दोस्त कपिल तंवर ने अन्य साथी वकीलों के साथ मिलकर मारपीट की है।
ASI के साथ की मारपीट
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सराय काले खां चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर दीपक गुरुवार को साकेत कोर्ट के रूम नंबर 508 में एक एफआईआर के सिलसिले में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अदिति के सामने सुनवाई के लिए गए थे। वहां एडवोकेट अमित जागिद और कपिल तंवर अपने 20-25 वकीलों के साथ आए। इन्होंने सीसीटीवी के मुंह को कोर्ट नंबर-508 की तरफ कर दिया। बाद में सभी वकीलों ने मिलकर दीपक के साथ बुरी तरह मारपीट की और उनकी वर्दी को भी फाड़ दिया।
पुलिस ने दर्ज की FIR
सूचना मिलने पर एसीपी लाजपत नगर, एसीपी साकेत, ATO साकेत और चौकी इंचार्ज साकेत कोर्ट स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात तक साकेत थाने में वकीलों और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक चली। बाद में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
साकेत बार ने DCP को किया अलर्ट
साकेत बार एसोसिएशन ने डीसीपी को शुक्रवार शाम को लेटर भेजकर चेताया है। इसमें लिखा है कि आपकी जानकारी के लिए बताया जा रहा है कि बार के मेंबरों के बीच काफी गुस्सा है, इसलिए शनिवार को अदालत परिसर में पुलिस वालो के साथ कुछ भी हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो बार असोसिएशन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
You may also like
Monsoon Session: संसद सत्र के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति, विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए बनाया ये प्लॉन, इन नेताओं को मिला....
बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' की तूफानी एंट्री, पहले दिन की कमाई शानदार
'किंग' के सेट पर घायल हुए शाहरुख खान, फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोकी गई
'प्रोफेसर' ने इंग्लैंड को सिखाया सबक, पहले ही मैच में पाकिस्तान की जीत
Video: गंगा नदी में रहस्यमयी तरीके से तैरता दिखा 200 किलो का विशाल पत्थर, देखते ही हैरान हुए लोग, पूजा कर दी शुरू