अगली ख़बर
Newszop

वीरेंद्र सहवाग ने जीता दिल, पुलवामा अटैक में शहीद हुए विजय सोरेंग के बेटे के सिलेक्शन पर किया ऐसा पोस्ट

Send Push
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। वह क्रिकेट से जुड़े मामलों पर भी अपनी राय रखते हैं। वहीं अब वीरू ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरेंग को हरियाणा की अंडर 19 टीम में सिलेक्ट होने पर बधाई दी है।

वीरेंद्र सहवाग ने दी राहुल को बधाई
वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'राहुल सोरेंग को अंडर-19 हरियाणा टीम में चुने जाने पर बधाई। पुलवामा में उनके वीर पिता के शहीद होने के बाद से, राहुल का साथ देना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है और मुझे उनके इस सफर पर बेहद गर्व है।' बता दें कि राहुल 2019 से सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। बता दें कि राहुल ने पिछले साल अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हरियाणा का प्रनिधित्व किया था। राहुल हरियाणा की अंडर 14 टीम के लिए भी खेल चुके हैं।
image
वीरेंद्र सहवाग ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में राहुल सोरेंग को लेकर लिखा था, 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि पुलवामा शहीद विजय सोरेंग जी के बेटे राहुल सोरेंग, जो 2019 में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में शामिल हुए थे और पिछले 5 सालों से हमारे साथ रह रहे हैं, उनका चयन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हरियाणा अंडर-16 टीम में हुआ है। इससे ज्यादा खुशी कुछ और नहीं दे सकती। हमारे महान सैनिकों को धन्यवाद।'


वनडे और टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग का नाम भारत के महान खिलाड़ियों में आता है। उन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप तो 2011 में भारत के साथ वनडे वर्ल्ड कप भी जीता है। सहवाग ने अपने इंटरनेशनल करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश: 8586, 8273 और 394 रन हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें