दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की अनोखी थ्रिलर-कॉमेडी 'एक चतुर नार' ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए एकदम तैयार है। उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की और थिएटर में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अगर आप भी ज्यादातर लोगों की तरह इसके OTT रिलीज का इंतजार कर रहे थे, तो आइये आपको बताते हैं कि इसे आप डिजिटली कहां देख सकते हैं।
दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की फिल्म का प्रीमियर 7 नवंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा। यानी आज से ठीक 7 दिन बाद आप इस फिल्म को घर पर बैठकर देख सकेंगे।
'एक चतुर नार' का ट्रेलर
क्या है 'एक चतुर नार' फिल्म की कहानी?
ये एक औरत की कहानी को दिखाती है, जो भोले होने का नाटक करती है। वो जिंदगी के ज्यादातर मुश्किल हालातों से कलटी मारकर निकल जाती है। एक दिन उसे एक ऐसा ऑफर नहीं मिल जाता, जिसे मना करना उसके लिए बहुत मुश्किल होता है और वह ऐसी सिचुएशन में फंस जाती है जो उसे हर तरह से चैलेंज करती है।
बंगाली फिल्म की अडेप्टेशन है ये मूवी
फिल्म का डायरेक्शन उमेश शुक्ला ने किया है। ये बंगाली फिल्म 'बच्चन' से अडैप्टेड है, जो 2014 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पहले से ही 2009 की 'हैंडफोन' का कोरियन फिल्म अडैप्टेशन है।
12 सितंबर को हुई थी रिलीज
इसकी काहनी को हिमांशु त्रिपाठी ने लिएखा है। प्रोड्यूसर मेरी गो राउंड स्टूडियो है और टी-सीरीज ने इसे पेश किया है। 12 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई पर दर्शकों का एवरेज रिएक्शन मिला था।
दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की फिल्म का प्रीमियर 7 नवंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा। यानी आज से ठीक 7 दिन बाद आप इस फिल्म को घर पर बैठकर देख सकेंगे।
'एक चतुर नार' का ट्रेलर
क्या है 'एक चतुर नार' फिल्म की कहानी?
ये एक औरत की कहानी को दिखाती है, जो भोले होने का नाटक करती है। वो जिंदगी के ज्यादातर मुश्किल हालातों से कलटी मारकर निकल जाती है। एक दिन उसे एक ऐसा ऑफर नहीं मिल जाता, जिसे मना करना उसके लिए बहुत मुश्किल होता है और वह ऐसी सिचुएशन में फंस जाती है जो उसे हर तरह से चैलेंज करती है।
बंगाली फिल्म की अडेप्टेशन है ये मूवी
फिल्म का डायरेक्शन उमेश शुक्ला ने किया है। ये बंगाली फिल्म 'बच्चन' से अडैप्टेड है, जो 2014 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पहले से ही 2009 की 'हैंडफोन' का कोरियन फिल्म अडैप्टेशन है।
12 सितंबर को हुई थी रिलीज
इसकी काहनी को हिमांशु त्रिपाठी ने लिएखा है। प्रोड्यूसर मेरी गो राउंड स्टूडियो है और टी-सीरीज ने इसे पेश किया है। 12 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई पर दर्शकों का एवरेज रिएक्शन मिला था।
You may also like

मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य का पुणे में अंतिम संस्कार, परिवार से नजदीकी पर आया बड़ा अपडेट

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के... मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड पर अब अभिषेक शर्मा का कब्जा, छोटे से करियर में काटा बवाल

Gold Price Delhi : सोने के दाम में जबरदस्त उछाल, 10 ग्राम पहुंचा ₹1,25,600 पर

Kuldeep Yadav ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

Box Office: 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर आगे रहकर भी 'एक दीवाने की दीवानियत' से कैसे रही पीछे, प्यार की कहानी का भौकाल




