भोजपुरी सिनेमा और संगीत की दुनिया के युवा स्टार अरविंद अकेला कल्लू की अपनी फैन फॉलोइंग है। उनके गाने खासकर यंग जनरेशन को बहुत पसंद आते हैं। कल्लू अपने अंदाज में रैप भी करते हैं और आइटम नंबर्स में भी उनका अपना जोर है। इसी कड़ी में अब उनका नया गाना 'जलपरी नियन' भी आया है, जो यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड में है। खबर लिखे जाने तक इस गाने को 3.40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। 11 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और 500 से अधिक कॉमेंट्स से माहौल बना हुआ है।
'जलपरी नियन' गाना अपने नाम के अनुरूप ही हसीना की तारीफ और उसकी अदाओं से घायल दीवाने की बानगी है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने जहां सेंसेशनल भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के साथ गाया है, वहीं इसके म्यूजिक वीडियो में दिव्या रालहन अपनी अदाओं का जलवा दिखा रही हैं।
आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं बोल, प्रियांशु सिंह का संगीत
करीब तीन मिनट लंबा यह गाना और इसका म्यूजिक ऐसा है, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देता है। खासकर दिव्या का अंदाज मदमस्त कर देने वाला है। इस गाने 'जलपरी नियन' के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है।
'जलपरी नियन' गाने के लिरिक्स
गीत के बोल में कल्लू को दिव्या की खूबसूरती पर फिदा दिखाया गया है। गाने की शुरुआत जहां दिलकश संगीत से होती है, वहीं इसमें दिव्या उनसे कहती हैं, 'टुकुर टुकुर ताकतार, बेरी बेरी झाकतार, हमरा फिगर के, दीवाना बाड़ी लागतार।' इस पर कल्लू जवाब देते हैं, 'रस भरल रस भरी नियन, जादू करेलू जादूगरी नियन, गोरी तू त लागेलु, जलपरी नियन।'
'सारा बदन तोहार रुई लागेला, गाल गुलाबी छुई मुई लागेला'
'जलपरी नियन' गाने के आगे के बोल हैं, 'सारा बदन तोहार रुई लागेला, गाल गुलाबी छुई मुई लागेला।' इस पर दिव्या कहती हैं, 'प्यार में मुझे फंसाने आ गए। आज मेरे रूप के दीवाने आ गए।' इस पर कल्लू का जवाब आता है, 'बरतारु मरकरी नियन, फूलों में तू फूलझरी नियन, गोरी तू त लागेलु, जलपरी नियन।'
'रानी जवानी पानी पानी होखे द, शुरू आज प्यार के कहानी होखे द'
गाने के आखिर में दोनों के आंखों ही आंखों का यह इश्क परवान चढ़ता है। कल्लू कहते हैं, 'रानी जवानी पानी पानी होखे द, शुरू आज प्यार के कहानी होखे द।' इस पर जवाब मिलता है, 'छुआ जो तूने हसीन हो गई, डूब के जरा नमकीन हो गई।' आखिर में कल्लू परम सुंदरी की तारीफ में कहते हैं, 'बाडू परम सुंदरी नियन, हीरा मोती के जड़ी नियन, गोरी तू त लागेलु, जलपरी नियन।'
'जलपरी नियन' गाना अपने नाम के अनुरूप ही हसीना की तारीफ और उसकी अदाओं से घायल दीवाने की बानगी है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने जहां सेंसेशनल भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के साथ गाया है, वहीं इसके म्यूजिक वीडियो में दिव्या रालहन अपनी अदाओं का जलवा दिखा रही हैं।
आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं बोल, प्रियांशु सिंह का संगीत
करीब तीन मिनट लंबा यह गाना और इसका म्यूजिक ऐसा है, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देता है। खासकर दिव्या का अंदाज मदमस्त कर देने वाला है। इस गाने 'जलपरी नियन' के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है।
'जलपरी नियन' गाने के लिरिक्स
गीत के बोल में कल्लू को दिव्या की खूबसूरती पर फिदा दिखाया गया है। गाने की शुरुआत जहां दिलकश संगीत से होती है, वहीं इसमें दिव्या उनसे कहती हैं, 'टुकुर टुकुर ताकतार, बेरी बेरी झाकतार, हमरा फिगर के, दीवाना बाड़ी लागतार।' इस पर कल्लू जवाब देते हैं, 'रस भरल रस भरी नियन, जादू करेलू जादूगरी नियन, गोरी तू त लागेलु, जलपरी नियन।'
'सारा बदन तोहार रुई लागेला, गाल गुलाबी छुई मुई लागेला'
'जलपरी नियन' गाने के आगे के बोल हैं, 'सारा बदन तोहार रुई लागेला, गाल गुलाबी छुई मुई लागेला।' इस पर दिव्या कहती हैं, 'प्यार में मुझे फंसाने आ गए। आज मेरे रूप के दीवाने आ गए।' इस पर कल्लू का जवाब आता है, 'बरतारु मरकरी नियन, फूलों में तू फूलझरी नियन, गोरी तू त लागेलु, जलपरी नियन।'
'रानी जवानी पानी पानी होखे द, शुरू आज प्यार के कहानी होखे द'
गाने के आखिर में दोनों के आंखों ही आंखों का यह इश्क परवान चढ़ता है। कल्लू कहते हैं, 'रानी जवानी पानी पानी होखे द, शुरू आज प्यार के कहानी होखे द।' इस पर जवाब मिलता है, 'छुआ जो तूने हसीन हो गई, डूब के जरा नमकीन हो गई।' आखिर में कल्लू परम सुंदरी की तारीफ में कहते हैं, 'बाडू परम सुंदरी नियन, हीरा मोती के जड़ी नियन, गोरी तू त लागेलु, जलपरी नियन।'
You may also like

Siwan Seat Live Updates: सिवान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और 6 बार के MLA रहे अवध बिहारी चौधरी के बीच सियासी जंग

Health Tips- राजमा या छोले किसमें होता हैं प्रोटीन ज्यादा, आइए जानें

बिहार चुनाव: पहले चरण की वोटिंग शुरू, पीएम मोदी बोले- 'पहले मतदान, फिर जलपान'

Health Tips- खाने के साथ प्रतिदिन हरी मिर्च खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में

Investment Plan- इन्वेस्टमेंट स्कीम्स जो बिना रिस्क आपके पैसों को करती है दोगुना,जानिए इनके बारे में




