दिवाली पर सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद प्रदीप रंगनाथन और ममिथा बैजू की तमिल हिट 'डूड' अब डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म 14 नवंबर 2025 को ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। आप इसे तमिल के अलावा हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में देख सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि ये फिल्म कहां रिलीज हो रही है।
'डूड' का निर्देशन कीर्तिस्वरन ने किया है। ये मैथ्री मूवी मेकर्स की दूसरी तमिल फिल्म है। इसे थिएटर्स में रिलीज से पहले मार्च में वर्किंग टाइटल 'PR 04' के तहत इंट्रोड्यूस किया गया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
'डूड' की कास्ट
प्रदीप रंगनाथन और ममिथा बैजू के साथ इस फिल्म में आर सरथकुमार, रोहिणी मोलेटी और कई अनुभवी कलाकार हैं। साईं अभ्यंकर का साउंडट्रैक पहले ही चार्टबस्टर बन चुका है।
'डूड' का ट्रेलर
'डूड' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'डूड' के कलेक्शन की बात करें तो इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 'लव टुडे' और 'गुड नाइट' के बाद रंगनाथन की लगातार तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है।
'डूड' फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी बचपन के दोस्तों अगन और कुलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके रिश्ते की परीक्षा एडल्टहुड में कदम रखते ही होती है। हल्की-फुल्की कहानी धीरे-धीरे दोस्ती, प्यार और खुद की खोज पर फोकस होती जाती है। जो लोग इस फिल्म को थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं या फिर इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, वो अब 4 दिन बाद इसे घर बैठकर देख सकते हैं।
'डूड' का निर्देशन कीर्तिस्वरन ने किया है। ये मैथ्री मूवी मेकर्स की दूसरी तमिल फिल्म है। इसे थिएटर्स में रिलीज से पहले मार्च में वर्किंग टाइटल 'PR 04' के तहत इंट्रोड्यूस किया गया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
'डूड' की कास्ट
प्रदीप रंगनाथन और ममिथा बैजू के साथ इस फिल्म में आर सरथकुमार, रोहिणी मोलेटी और कई अनुभवी कलाकार हैं। साईं अभ्यंकर का साउंडट्रैक पहले ही चार्टबस्टर बन चुका है।
'डूड' का ट्रेलर
'डूड' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'डूड' के कलेक्शन की बात करें तो इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 'लव टुडे' और 'गुड नाइट' के बाद रंगनाथन की लगातार तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है।
'डूड' फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी बचपन के दोस्तों अगन और कुलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके रिश्ते की परीक्षा एडल्टहुड में कदम रखते ही होती है। हल्की-फुल्की कहानी धीरे-धीरे दोस्ती, प्यार और खुद की खोज पर फोकस होती जाती है। जो लोग इस फिल्म को थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं या फिर इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, वो अब 4 दिन बाद इसे घर बैठकर देख सकते हैं।
You may also like

'बेटी निर्दोष'... डॉ. शाहीन शाहिद के पिता का बड़ा दावा, लखनऊ में एटीएस की रेड पर आया बड़ा बयान

धर्मेंद्र के निधन की खबर असत्य, वो ठीक हो रहे : हेमा मालिनी

चीन ओलंपिक आंदोलन का एक महत्वपूर्ण साझेदार है : आईओसी अध्यक्ष कॉवेंट्री

इलाहाबाद HC ने 500 में से 499 नंबर लाने का दावा करने वाली छात्रा पर लगाया 20 हजार का जुर्माना, कहा- पढ़ाई पर ध्यान दो…!

हम 'शांतिपूर्ण' न्यूक्लियर डील को तैयार लेकिन ईरान की सुरक्षा से समझौता नहीं: मंत्री खतीबजादेह




