मुंबई\नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड में एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लाडली बहना योजना को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने बताया कि सरकार लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंकों से 40 हजार रुपये का लोन दिलाने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष की ओर से योजना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने किसानों को दिन में बिजली देने के लिए सोलर पैनल लगाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी। यह कार्यक्रम मुखेड तालुका के चव्हाणवाडी में राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से आयोजित किया गया था। कैसे मिलेगा लोन?उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि लाडली बहना योजना महायुति सरकार के लिए विधानसभा चुनाव में फायदेमंद साबित हुई। इस योजना के तहत सरकार लाडली बहनों को हर महीने 1500 रुपये देती है। अब सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक और कदम उठाने जा रही है। अजित पवार ने बताया कि सरकार बैंकों के साथ मिलकर एक योजना बना रही है। इसके तहत लाडली बहनों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 40 हजार रुपये तक का लोन मिल सकता है। इस लोन की किस्तें सरकार की ओर से दी जाने वाली 1500 रुपये की राशि से चुकाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बैंक इस योजना में मदद करने के लिए आगे आए हैं। वह नांदेड जिले के बैंकों से भी इस बारे में बात करेंगे। महिलाओं को रोजगार में मिलेगी मददउपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की लाडली बहनों को हर महीने डेढ़ हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। इसके लिए 45 हजार करोड़ रुपये खर्च होते हैं। किसी महीने में थोड़ी देर हो जाए तो विरोधी अफवाह फैलाते हैं। बहनों को इन अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। असली लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलता रहेगा और योजना बंद नहीं होगी। उल्टा हम नया प्रस्ताव लाए हैं। अजित पवार ने आगे कहा कि अगर महिलाओं को 50 हजार रुपये तक का पूंजी मिल जाए तो वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ महिलाओं ने ऐसा किया भी है। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ बातें करने से कुछ नहीं होता, कुछ कार्यक्रम भी करने पड़ते हैं। किसानों के लिए क्या?किसानों के बारे में बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि सरकार किसानों के कृषि पंपों के बिजली बिल का भुगतान करती है। इस पर हर महीने 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस खर्च को कम करने की कोशिश कर रही है। साथ ही सरकार किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध कराने के लिए सोलर पैनल लगाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों को हककी बिजली मिलेगी। अजित पवार ने लोगों से अपील की कि वे सरकार के प्रयासों का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
You may also like
आज का मकर राशि का राशिफल 14 मई 2025 : तनाव की स्थिति बनने की संभावना
Namashi Chakraborty ने बॉलीवुड में फेवरिटिज्म पर उठाए सवाल
आज का मिथुन राशि का राशिफल 14 मई 2025 : दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा, बच्चों की पढ़ाई में आप भी करेंगे मेहनत
आज का वृषभ राशि का राशिफल 14 मई 2025 : आपके लिए दिन परेशानियों भरा रहेगा, कोई बड़ा फैसला न करें
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा