Cochin Shipyard Recruitment 2025: 10वीं तक पढ़े लिखे ऐसे अभ्यर्थी जो अच्छी   नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए भारत सरकार की कंपनी में वैकेंसी निकली है। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) को हॉस्टल सुपरिटेंडेट/वार्डन के लिए योग्य कैंडिडेट्स की तलाश है। कंपनी ने इस भर्ती का विज्ञापन अपनी आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर जारी किया है। 27 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिसमें आप फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं लेकिन आवेदन की एक शर्त है।   
   
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग और शिप रिपेयर कंपनी है, जो जहाजों को बनाने, उनकी मरम्मत करने और रखरखाव का काम करती है। आप इस भर्ती के जरिए इससे जुड़ सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए 15 दिन से भी कम समय दिया गया है।
     
Cochin Shpiyard Vacancy 2025: जरूरी डिटेल्स
     
   
योग्यता क्या चाहिए?
हॉस्टिल सुपरिटेंडेंट/वार्डन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए। शर्त यह है कि भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मी (Ex-Indian) जो चीफ पेटी ऑफिसर, मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर-I, मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर-II की रैंक पर काम कर चुके हैं, केवल वो ही इस भर्ती का फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की हिंदी और इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होनी भी जरूरी है। कंप्यूटर की नॉलेज हो तो अच्छा है। योग्यता की डिटेल्स आप भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं।
   
आवेदन कैसे करें?
   
एप्लिकेशन फीस
फॉर्म भरते टाइम उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन सब्मिट करने होंगे। वहीं एससी/एसटी अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन फीस से छूट दी गई है। इनके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
  
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग और शिप रिपेयर कंपनी है, जो जहाजों को बनाने, उनकी मरम्मत करने और रखरखाव का काम करती है। आप इस भर्ती के जरिए इससे जुड़ सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए 15 दिन से भी कम समय दिया गया है।
Cochin Shpiyard Vacancy 2025: जरूरी डिटेल्स
योग्यता क्या चाहिए?
हॉस्टिल सुपरिटेंडेंट/वार्डन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए। शर्त यह है कि भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मी (Ex-Indian) जो चीफ पेटी ऑफिसर, मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर-I, मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर-II की रैंक पर काम कर चुके हैं, केवल वो ही इस भर्ती का फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की हिंदी और इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होनी भी जरूरी है। कंप्यूटर की नॉलेज हो तो अच्छा है। योग्यता की डिटेल्स आप भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
- एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए सबसे पहले कोचीन शिपयार्ड की आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाएं।
- यहां CSL, Kochi के Career Page पर क्लिक करें।
- आपके सामने Vacancy Notification- Selection to the post of METI Hostel Superintendent/Warden on Contract Basis के सामने Read More का लिंक आएगा।
- यहां पहले One Time Registration के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद Click here for Submission of Application पर जाकर मांगी गई सभी डिटेल्स भर दें।
- सभी तरह की जानकारियां भरने के बाद आयुसीमा, अनुभव, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर सही साइज में स्कैन करके अपलोड कर दें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लिकेशन फीस
फॉर्म भरते टाइम उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन सब्मिट करने होंगे। वहीं एससी/एसटी अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन फीस से छूट दी गई है। इनके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
You may also like
 - एशिया कप की ट्रॉफी का अब खत्म होगा इंतजार, नकवी ने इस बार की गिरी हुई हरकत तो...
 - दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश की नई राजधानी बन सकती है भूतिया शहर, जानें क्यों जताया जा रहा खतरा
 - बिहार चुनाव के पर्यवेक्षकों के साथ चुनाव आयोग की बैठक, निष्पक्ष-पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश
 - प्रो कबड्डी लीग: दबंग दिल्ली बनी चैंपियन, फाइनल में पुणेरी पल्टन को 31-28 से हराया
 - पद्मिनी कोल्हापुरे की वो कहानी, जिसने बॉलीवुड को चौंका दिया




