भारत के हाथों रविवार को करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान आज (मंगलवार) सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है। यह मुकाबला आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है।
अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। श्रीलंकाई टीम भले ही बांग्लादेश के खिलाफ हार गई हो, लेकिन ग्रुप चरण में यहां खेले गए दोनों मैच जीते थे।
पाकिस्तान के फरहान और फखर पर रहेगी नजरइस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को साहिबजादा फरहान और फखर जमान से काफी उम्मीदें होंगी। फरहान भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में अर्धशतक जमा चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी में इस टीम को मोहम्मद नवाज और अबरार अहमद से उम्मीदें हैं।
श्रीलंका को पथुम निसांका और कुसल मेंडिस उम्मीददूसरी ओर, श्रीलंकाई खेमा बल्लेबाजी में पथुम निसांका और कुसल मेंडिस पर निर्भर करता है। गेंदबाजी में इस टीम को दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा से उम्मीदें हैं।
आबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम संयुक्त अरब अमीरात में सबसे ज्यादा स्कोर वाले मैदानों में से एक है। हालांकि, स्लोअर बॉलर्स भी कभी-कभी यहां कामयाब हो सकते हैं।
बड़ी खबर LIVE: एशिया कप में टीम इंडिया की शानदार जीत, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया मौसम का हालआबू धाबी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है। मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका नहीं है।
दोनों देशों के बीच साल 2007 से अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पाकिस्तान ने 13 मैच अपने नाम किए, जबकि श्रीलंकाई टीम ने 10 मुकाबले जीते।
एशिया कप: पाकिस्तान का ड्रामा खत्म! रेफरी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग खारिज, यूएई के खिलाफ खेलने निकली टीमश्रीलंका की टीम : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, नुवानिदु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानगे, मथीशा पथिराना, महीश थीक्षाना।
पाकिस्तान की टीम : सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, खुशदिल शाह, हसन नवाज।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
You may also like
रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा, देखें क्या है खास
यूपी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: दीवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, DA में बंपर बढ़ोतरी!
IND VS BAN: टॉस हारते ही बड़ा झटका 4 खिलाड़ी हुए बाहर, सूर्या ने कहा- मै यही चाहता था.. देखें भारतीय टीम की प्लेइंग XI
जयपुर पुलिस का बड़ा एक्शन! सिर्फ 17 दिन में काटे 56 हजार चालान, झोली में आये इतने करोड़
बिहार पुलिस SI भर्ती 2025: 1800 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 26 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन!