गोंडा, 16 सितंबर . उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में हुए घोटाले के मामले में Samajwadi Party के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ First Information Report दर्ज की गई है.
यह मामला वर्ष 2017-18 में हलधरमऊ और कटरा बाजार ब्लॉक में हुए सीएचसी निर्माण कार्य से जुड़ा है, जिसमें करोड़ों की Governmentी धनराशि में अनियमितता बरती गई.
इस घोटाले में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के साथ-साथ उनके पिता राजेंद्र श्रीवास्तव को भी आरोपी बनाया गया है. जांच में सामने आया कि बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के ही पूर्व विधायक के पिता की फर्म को ठेका दे दिया गया. यही नहीं, 4.16 लाख रुपए की राशि भी गलत तरीके से फर्म को ट्रांसफर की गई.
इस मामले की जांच विजिलेंस टीम द्वारा की गई, जिसमें पूर्व विधायक सहित कुल पांच लोगों को दोषी पाया गया. इस कार्रवाई के बाद अयोध्या सेक्टर के विजिलेंस थाने में संबंधित धाराओं में First Information Report दर्ज कराई गई है. दर्ज मुकदमे में गबन और साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
विजिलेंस की रिपोर्ट के अनुसार, यह सारा खेल वर्ष 2017-18 में रचा गया, जब गोंडा के हलधरमऊ और कटरा बाजार ब्लॉकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य किए जा रहे थे.
इस घोटाले में बहराइच और गोंडा जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ भी First Information Report दर्ज की गई है. उन पर निर्माण कार्य की निगरानी और फंड के लेन-देन में लापरवाही और मिलीभगत के आरोप हैं.
Government की ओर से जब यह मामला सामने आया, तो विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई. अब यह केस गहन जांच के दौर में है, और आने वाले समय में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
चमोली आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने लिया जायजा, प्रभावितों को हर मदद का भरोसा
आपदा की मुश्किलें भी नहीं तोड़ पाईं प्रशासन की हिम्मत: DM की मेहनत ने जीता दिल
अजीबो गरीब: यहां बेटी को` करनी होती है अपने ही पिता से शादी, जानें वजह
महिला स्वास्थ्य: योनि कैंसर क्या है, युवा महिलाएं भी इसका शिकार क्यों हो रही हैं?
बगराम एयरबेस पर ट्रंप की टिप्पणी पर अफगान की कड़ी प्रतिक्रिया, लोगों की स्थायी शांति की उम्मीद