कोलकाता, 5 नवंबर . पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के नेता कुणाल घोष ने मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सवाल उठाया है.
टीएमसी नेता ने कहा कि तकनीकी रूप से यह पूरी तरह असंभव है. अगर आप एक वास्तविक मतदाता और India के नागरिक हैं तो आपका नाम एसआईआर में दिखाई देना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आपका नाम सीएए कैंप में घोषित किया जा रहा है तो इसका मतलब होगा कि आप भारतीय नागरिक नहीं हैं.
Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. जब राहुल गांधी भाजपा के चुनावी कदाचार के खिलाफ बोलते हैं तो उन्हें ऐसा करने का पूरा अधिकार है, क्योंकि भाजपा इन कार्रवाइयों के लिए जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कृत्य भाजपा को बेनकाब करते हैं, लेकिन यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था. अगर Maharashtra या दिल्ली में ऐसा होने पर कार्रवाई की होती तो शायद भाजपा वहां सफल नहीं होती.
डायमंड हार्बर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के पर्यवेक्षक समीम अहमद ने कहा कि हमारे सांसद अभिषेक बनर्जी ने पार्टी नेतृत्व को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कोई भी वैध मतदाता छूट न जाए, इसीलिए स्थानीय निवासियों की सहायता के लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सुरक्षा शिविर स्थापित किए गए हैं.
वहीं, भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमेशा तनाव रहता है. हमारा मानना है कि लगभग 1.5 करोड़ फर्जी मतदाता सूची में हैं, जिनमें 50-60 लाख मृत व्यक्ति भी शामिल हैं, जिनके नाम अभी भी सूची में हैं. बार-बार शिकायत के बावजूद नाम नहीं हटाए जा रहे हैं. लगभग 13 लाख लोगों के आधार कार्ड रद्द कर दिए गए हैं और वे वोट नहीं दे सकते.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

Middle Class Trap: मकान खरीदने में बर्बाद हो रहा मिडिल क्लास! एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, कहा- पहुंच से बाहर हुए बेंगलुरु और मुंबई

बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना

Harleen Asked PM Modi On Skincare: भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से जब पूछा स्किनकेयर का राज, देखिए वायरल Video

बिहार विधानसभा चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से खास अपील, 'मौके को ना गंवाए'

रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म का ऐलान, 2 सुपरस्टार्स दिखेंगे एकसाथ, डायरेक्टर के नाम पर बिदके फैंस- गलत फैसला




