बीजिंग, 20 अक्टूबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन Pakistan और अफगानिस्तान के बीच संपन्न युद्ध विराम का स्वागत करता है और इसके लिए संबंधित देशों के योगदान की प्रशंसा करता है.
प्रवक्ता ने कहा कि Pakistan-अफगानिस्तान दोनों चीन के परंपरागत अच्छे पड़ोसी देश हैं. Pakistan-अफगानिस्तान एक-दूसरे से अलग नहीं होने वाले पड़ोसी भी हैं.
प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि Pakistan-अफगानिस्तान वार्ता जारी रखकर मतभेद का समुचित निपटारा कर चौतरफा और चिरस्थायी युद्धविराम पूरा करेंगे और एक साथ क्षेत्र की शांति व स्थिरता की सुरक्षा करेंगे.
उन्होंने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ Pakistan और अफगानिस्तान के संबंधों के सुधार के लिए रचनात्मक भूमिका बनाए रखेगा.
(साभार- चाइना मीडिय ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
नोएडा : मोबाइल चोरी और छिनैती करने वाला गिरोह दबोचा, 5 गिरफ्तार
बिहार चुनाव 2025: एनडीए और महागठबंधन से कौन किस सीट पर लड़ रहा है, जानिए पूरा ब्योरा
मसूद-शफीक चमके तो बाबर आजम फिर फेल, पहले दिन साउथ अफ्रीका ने ऐसे किया फाइट बैक
बाप रे! खुद के सिर में ही ठोक ली 3` इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
नई तस्वीरें: वीडियो से जुड़ी रोचक जानकारी