Mumbai , 27 सितंबर . Bollywood Actress सोनाली कुलकर्णी बहुत जल्द फिल्म ‘हैलो नॉक नॉक कौन है’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने से खास बात की. इस दौरान उन्होंने फिल्म के बारे में बात की.
साथ ही उन्होंने बताया कैसे एक स्टार की टीम मिलकर उनके लिए मेहनत करती है.
एक Actor की लंबी-चौड़ी टीम के बारे में बात करते हुए सोनाली कुलकर्णी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह हर स्टार की सहजता का मामला है. आखिरकार, Actor अपनी टीम और साथियों के साथ कड़ी मेहनत करते हैं. दर्शक उन पर प्यार बरसाते हैं और उनके लाखों प्रशंसक हैं. इसलिए यह तय करना स्टार और निर्माता पर निर्भर करता है कि उनकी टीम कितनी बड़ी या छोटी होनी चाहिए. आखिरकार यह सही संतुलन बनाने के बारे में है.”
सोनाली ने अपने हाल के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा कि इस दौरान उन्होंने क्या अंतर देखे. साथ ही उनसे मिलने वाली प्रशंसा पर भी बात की.
उन्होंने कहा, “काम के बीच अंतरों से अधिक, मुझे समानताएं नजर आती हैं. एक कलाकार के तौर पर मैं आभारी हूं कि मैं इतना काम कर रही हूं और दर्शकों से इतनी प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही हूं. मुझे अपने काम का बखान करना पसंद नहीं है, क्योंकि यह स्वार्थी लग सकता है, लेकिन मुझे बहुत सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलती हैं. लोग मेरे काम को एक के बाद एक देख पा रहे हैं चाहे वह मानवता मर्डर्स हो, ‘ट्रायल सीजन 2’ हो, ‘जो तेरा है वो मेरा है,’ ‘सितारा,’ ‘लव सितारा,’ और अब ‘हैलो नॉक नॉक कौन है’ जैसी फिल्में हों. मुझे बहुत गर्व और सौभाग्य महसूस होता है कि मेरा काम लगातार दर्शकों तक पहुंच रहा है और वह मुझे प्यार दे रहे हैं.”
फिल्म ‘हैलो नॉक नॉक कौन है’ की बात करें तो इस फिल्म में सोनाली के अलावा दयानंद शेट्टी, लिलिपुट, आदित्य श्रीवास्तव और बरखा बिष्ट जैसे कलाकार हैं. इसे परबल बरूआ ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म जल्द रिलीज होगी. इसे दयानंद शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है.
–
जेपी/वीसी
You may also like
गुरु नानक सभा के श्रद्धालु चलिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना
विश्व विख्यात पुष्करणा ओलम्पिक सावा दस फरवरी काे
Flipkart Festive Dhamaka Sale: 90 हजार से सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro, हाथ से छूट न जाए मौका
चीन की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या में उछाल ने खींचा विदेशी मीडिया का ध्यान
भारत के आईटी सर्विस सेक्टर की सस्टेनेबल ग्रोथ पिछले तीन वर्षों की ट्रेंडलाइन से ऊपर रहने की उम्मीद : रिपोर्ट