Mumbai , 6 नवंबर . बिग बॉस 19 के घर में हमेशा दर्शकों को मनोरंजन, ड्रामा और हंसी का भरपूर मजा मिलता है. Thursday को मेकर्स ने दो नए प्रोमो जारी किए, जो दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला प्रोमो अशनूर कौर का है, जिसमें वह घर की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की मिमिक्री करती नजर आ रही हैं.
अशनूर ने तान्या के हाव-भाव, उनकी बातचीत करने के अंदाज और छोटे-छोटे इशारों को इतनी बारीकी से कॉपी किया है कि घर में मौजूद सभी लोग हंसी नहीं रोक पाए.
जियो हॉटस्टार पर जारी प्रोमो में अशनूर सबसे पहले घरवालों के पास जाती हैं और हर किसी को इलायची वाला पानी और चाय परोसती हैं. वह तान्या की खराब इंग्लिश का भी मजाक बनाते हुए कहती हैं, ”मुझे स्पेलिंग नहीं पता, लेकिन मैं वो शब्द यूज करूंगी.” इसके बाद वह अमाल के पास इलायची चाय लेकर जाती हैं.
अशनूर को तान्या के अंदाज में देख अमाल उठकर वहां से भागने लगता है. अशनूर उनके पीछे-पीछे दौड़ती है और पास बैठकर कहानी सुनाने लगती है. इस दौरान वह कहती है, ”एक था राजा, एक थी रानी.”
अशनूर को बीच में टोकते हुए अमाल कहता है, ”दोनों मर गए, खत्म कहानी.” इसके बाद तान्या की मिमिक्री करते हुए अशनूर कहती है कि हर बार नेगेटिव नहीं सोचते. ये देख घरवाले हंसी से लोटपोट हो जाते हैं.
वहीं, दूसरे प्रोमो में कैप्टेंसी टास्क की झलक दिखाई गई है. इस टास्क में घरवालों को गिटार के आकार के मंच पर अपनी जगह बनानी होती है और बैकग्राउंड में म्यूजिक चलता रहता है. फरहाना और मृदुल एक-दूसरे को धक्का देते नजर आते हैं, वहीं कुनिका सदानंद और नीलम गिरी, दोनों मिलकर अभिषेक को बाहर कर देती हैं.
इसके अलावा, प्रोमो में फरहाना गौरव खन्ना पर तंज करती हैं और कहती हैं कि ”जीके का स्टैंडर्ड भी गिर गया है, इसलिए ऐसा बोल रहा है.” कुल मिलाकर, आने वाले बिग बॉस के एपिसोड में दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ घरवालों के बीच तनाव और झगड़े देखने को मिलेंगे.
–
पीके/एबीएम
You may also like

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने की पैसों की हेराफेरी, EOW को मिले सबूत! अपनी ही कंपनी में मॉडल बन करोड़ों फीस

देश की अर्थव्यवस्था के हित के लिए भारतीय रिजर्व बैंक में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी जरूरी : गवर्नर संजय मल्होत्रा

विक्की-कैट के घर आया नन्हा राजकुमार, अब इन सेलेब्स के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

हींग केˈ ये 13 औषधीय फायदे जान चौक जाएंगे आप, जो खाये हींग वो बन जायेगा हेल्दी किंग, जरूर पढ़े﹒

DSSSB recruitment 2025: 5346 TGT टीचर पदों के लिए आवेदन करने के लिए आज है आखिरी तारीख, जानें डिटेल्स




