कैमूर, 9 नवंबर . बिहार चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले राजद नेता अजीत सिंह ने कहा कि महागठबंधन की जीत ही कैमूर और बिहार के विकास की नई दिशा तय करेगी. उन्होंने कहा कि अगर कैमूर जिले का असली विकास चाहिए, तो भाजपा, जदयू और उनके सहयोगी दलों को निर्णायक रूप से हराना जरूरी है.
अजीत सिंह ने कहा, “Prime Minister जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह सोचने वाली बात है. आप कल्पना कीजिए, जब देश के शीर्ष नेता ‘कट्टा’ और ‘सिक्सर के छह गोली’ जैसे शब्दों से राजनीति करेंगे, तो देश के बाकी लोगों और बिहार के युवाओं के मन में क्या प्रभाव पड़ेगा? ऐसे शब्द बिहार की आने वाली पीढ़ियों पर नकारात्मक असर डालते हैं और यह राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है.”
वहीं Patna में राजद सांसद संजय यादव ने Prime Minister Narendra Modi के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “Prime Minister जी, आप 11 साल से सत्ता में हैं और एनडीए ने बिहार में करीब 20 साल तक शासन किया है. अगर कोई असली उपलब्धि है, तो बताइए. इन 11 वर्षों में बिहार के विकास के लिए आपने कितना बजट दिया और Gujarat के मुकाबले बिहार को कितना हिस्सा मिला?”
संजय यादव ने कहा कि बिहार के लिए केंद्र Government ने आखिर अब तक क्या किया है? इन वर्षों में बिहार में कितने उद्योग लगाए गए? कितनी नई फैक्ट्रियां खोली गईं? कुल कितना निवेश आया? जनता को यह जानने का हक है.
पीएम मोदी ने बिहार में एक चुनावी जनसभा में राजद के जंगलराज का जिक्र करते हुए ‘कट्टा Government’ की बात कही थी. “आएगी भैया की Government, Government बनेगी रंगदार, मारब सिक्सर के छह गोली छाती में” जैसे गानों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार के लोग जंगलराज की वापसी नहीं चाहते.
बिहार में दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग की जाएगी, जिसके लिए Sunday की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग का मंगलवार को कानपुर दौरा, पदाधिकारियों से करेंगे संवाद

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की दीवाल पर उकेरे गए श्रीराम की कथा से सम्बन्धित अत्यंत आकर्षक भित्ति चित्र

बाइक बोल्डर से टकराई, चालक की मौत

'दिल्ली क्राइम 3' के लिए कई विकल्पों पर विचार, किरदारों की चुनौतियां अलग होंगी इस बार : तनुज चोपड़ा

T20 World Cup 2026 की तारीख और वेन्यू पर आया बड़ा अपडेट, 7 फरवरी से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट




