गांधीनगर, 11 सितंबर . गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने Thursday को फॉरेंसिक साइंस डायरेक्टोरेट मैदान से 28 अत्याधुनिक मोबाइल फॉरेंसिक लैब वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कदम राज्य में अपराध की जांच को तकनीकी रूप से और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
इन्हें गुजरात के सभी जिलों में तैनात किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि किसी भी अपराध स्थल पर त्वरित वैज्ञानिक जांच संभव हो सके.
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि आज का दिन गुजरात पुलिस और फॉरेंसिक विज्ञान विभाग के लिए ऐतिहासिक है. आज 28 मोबाइल फॉरेंसिक लैब्स का उद्घाटन किया गया है, जो अब तक की सबसे उन्नत फील्ड यूनिट्स हैं.
इनमें से 18 लैब्स का अधिग्रहण गुजरात सरकार द्वारा किया गया है, जबकि 10 लैब्स केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई हैं.
हर्ष संघवी ने आगे कहा कि गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है, जहां इस प्रकार की मोबाइल फॉरेंसिक सुविधा हर जिले में उपलब्ध होगी. अब अपराध स्थल पर ही प्राथमिक जांच, साक्ष्य एकत्रण, विश्लेषण और डिटेक्शन की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जा सकेगी, जिससे अपराधों की त्वरित और सटीक जांच संभव हो पाएगी.
वहीं, social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में हर्ष सिंघवी ने लिखा, “गुजरात की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम!
Chief Minister भूपेंद्र पटेल न्याय निदेशक, गांधीनगर के कार्यालय में मोबाइल फोरेंसिक वैन के उद्घाटन के अवसर पर विशेषज्ञों के साथ उपस्थित रहे और राज्य की सुरक्षा को मज़बूत करने में सहयोग के एक क्षण के साक्षी बने.”
उन्होंने आगे लिखा, “28 वैन उन्नत तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित हैं, जो घटनास्थल पर अपराधों की जांच में मदद करेंगी. यह वैन राज्य में घटित आपराधिक घटनाओं की जांच की उन्नत प्रक्रिया के लिए एक नई क्रांति लाएगी और डेटा फोरेंसिक में तेज़ और प्रभावी जांच को बढ़ावा देगी.”
–
पीएस/वीसी
You may also like
IPL 2026 Auction dates: वेन्यू से लेकर रिटेंशन डेडलाइन तक, जान लें सब कुछ
पाकिस्तान में मुनीर-शहबाज के खिलाफ TLP का प्रदर्शन, लाहौर समेत कई शहरों में पुलिस के साथ हिंसक झड़प
IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी` है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है
नोबेल शांति पुरस्कार पाने का ट्रंप का सपना टूटा, मारिया कोरिना मचाडो को दिया जाएगा ये सम्मान, की गई घोषणा
5 सालों तक मेरे साथ मैं उनकी पत्नी की तरह थी.` कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.