नासिक, 2 अक्टूबर . Maharashtra के नासिक में भारी बारिश ने दशहरा पर्व की रौनक को फीका कर दिया है. इस त्योहार पर हर साल गेंदे के फूलों की भारी मांग रहती है, लेकिन इस बार बारिश के कारण फूलों की आपूर्ति में भारी कमी आई. बारिश की वजह से फूल उत्पादकों की लागत भी नहीं निकल पाई है.
खेतों में खिले फूल भीगकर खराब हो गए, जिससे किसानों और व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ. स्थानीय मंडियों में गेंदे के फूल सीमित मात्रा में ही पहुंचे. किसानों ने बताया कि बारिश की वजह से फूल गिर गए और गीले होने के कारण उन्हें तोड़ने में भी दिक्कत हुई.
एक किसान गोकुल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “बारिश ने फूल खराब कर दिए. मंडी तक माल नहीं पहुंच सका और जो पहुंचा, उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं थी. खर्च भी नहीं निकल पाया. इसके चलते फूलों की कीमतें दोगुनी हो गईं, लेकिन ग्राहक महंगे दामों के कारण कम खरीदारी कर रहे हैं.”
एक अन्य किसान चंपतराय ने बताया, “अत्यधिक बारिश ने फूलों को बहुत नुकसान पहुंचाया. मांग कम होने से हमें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.”
उन्होंने Government से मांग की कि फूल उत्पादक किसानों के लिए विशेष सहायता योजना शुरू कीजाए ताकि प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचा जा सके.
एक ग्राहक ने भी अपनी बात रखी. उसने कहा, “दशहरे की वजह से फूलों की मांग बढ़ी है, लेकिन कीमतें इतनी ज्यादा हैं कि पहले की तुलना में अब कम कीमत वाले फूल भी महंगे लग रहे हैं.”
मंडी में व्यापारियों ने भी शिकायत की कि खराब क्वालिटी और कम आपूर्ति के कारण अपेक्षित मुनाफा नहीं मिल रहा.
किसानों का कहना है कि अगर मौसम साफ रहता तो दशहरा सीजन में अच्छा मुनाफा हो सकता था. बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब किसान और व्यापारी बदलते मौसम और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने किसानों की समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
मजेदार जोक्स: अगर मैं खो जाऊँ तो तुम क्या करोगे?
Indian Army Recruitment 2025: डीजी ईएमई ग्रुप सी पदों पर निकली भर्ती, इतने पदों के लिए करें आवेदन
अलका तिवारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया
रामपुर में सुहागरात पर दूल्हे की अजीब हरकत, परिवार में मच गया हड़कंप
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे पैसे चाहिए