Mumbai , 11 अक्टूबर . शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने Maharashtra में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पीएम केयर फंड से सहायता प्रदान करने की मांग की है. उन्होंने केंद्र और राज्य Government पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और अन्य कारणों से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिसके लिए तत्काल आर्थिक सहायता जरूरी है.
उन्होंने पीएम केयर फंड को इस संकट में उपयोग करने की अपील की ताकि किसानों को राहत मिल सके.
इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए Maharashtra के राज्य मंत्री पंकज भोयर ने शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधा. भोयर ने कहा कि जब पीएम केयर फंड की स्थापना हुई थी, तब शिवसेना (यूबीटी) ने इसकी कड़ी आलोचना की थी.
उन्होंने कहा, “उस समय शिवसेना (यूबीटी) ने फंड की आलोचना की, लेकिन बाद में इसकी अहमियत उन्हें समझ में आई. अब वे इसका उपयोग किसानों के लिए करने की बात कह रहे हैं. जब वे सत्ता में थे, तब उन्होंने इस फंड का उपयोग क्यों नहीं किया?”
भोयर ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य का वरिष्ठ नेतृत्व इस मांग पर विचार करेगा, लेकिन Government पहले से ही किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है.
दूसरी ओर, विपक्षी नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने Government पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन तेज करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि Mumbai , ठाणे और पुणे जैसे शहरों में जाम और प्रदर्शन किए जाएंगे ताकि Government किसानों और आम लोगों की समस्याओं पर ध्यान दे.
वडेट्टीवार ने कहा, “इन शहरों में लोग मेहनत से अपना जीवन चलाते हैं. अगर Government नहीं जागी, तो हमें सड़कों पर उतरना होगा.”
वडेट्टीवार के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पंकज भोयर ने कहा कि Mumbai , ठाणे और पुणे जैसे व्यस्त शहरों में जाम करना आसान नहीं होगा. इन शहरों के लोग धैर्यशील और मेहनती हैं. वे आसानी से किसी के बहकावे में नहीं आएंगे. नागपुर में हाल ही में हुए मोर्चे को भी ज्यादा समर्थन नहीं मिला. किसानों के मुद्दे पर विपक्ष राजनीति कर रहा है जबकि Government किसानों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन