वाशिंगटन, 10 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया कि अगर स्पेन अपना रक्षा खर्च नहीं बढ़ाता, तो उसे नाटो से बाहर कर देना चाहिए.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर स्पेन अपना रक्षा खर्च नहीं बढ़ाता, तो उसे नाटो से बाहर कर देना चाहिए.
व्हाइट हाउस में फिनलैंड के President अलेक्जेंडर स्टब के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “स्पेन के पास अब कोई बहाना नहीं है. वह पीछे रह गया है… सच कहूं तो शायद उसे नाटो से निकाल देना चाहिए.”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के दबाव में, नाटो के सदस्य जून में 2035 तक अपने सैन्य खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के 5 प्रतिशत तक बढ़ाने पर सहमत हुए थे.
स्पेन के Prime Minister पेड्रो सांचेज़ ने इस लक्ष्य को अस्वीकार कर दिया और इसे “हमारे कल्याणकारी राज्य और हमारी विश्व दृष्टि के साथ असंगत” बताया.
लेकिन स्पेन के Prime Minister पेड्रो सांचेज ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी राशि खर्च करना हमारे सामाजिक कल्याण मॉडल और जीवन दृष्टि के खिलाफ है. सांचेज ने यह भी स्पष्ट किया कि स्पेन को इस लक्ष्य तक पहुंचने की जरूरत नहीं है.
रक्षा खर्च के मामले में स्पेन पहले से ही नाटो देशों में सबसे कम खर्च करने वाले देशों में शामिल है.
पिछले जून में 32 सदस्यीय नाटो समूह ने अगले दस वर्षों में रक्षा बजट में बड़ी वृद्धि का वादा किया था. यह निर्णय ट्रंप के दबाव में लिया गया था, जिन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर स्पेन ने इसका विरोध किया तो उस पर व्यापारिक असर पड़ सकता है.
ट्रंप ने नाटो देशों से यह वादा करवाया कि वे अपने देश की कुल आय (जीडीपी) का पांच प्रतिशत सुरक्षा पर खर्च करें. इसे नाटो में अमेरिका की भागीदारी बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
–
एएस/
You may also like
दिल्ली सरकार गैर सहायता प्राप्त स्कूलों पर फीस बढ़ाने पर रोक लगाने का आदेश नहीं दे सकतीः हाई कोर्ट
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रांची के पूर्व डिप्टी कमिश्नर छवि रंजन को जमानत
मुख्यमंत्री से मिले भाजपा विधायक, स्नातक स्तरीय परीक्षा निरस्त करने की मांग
पक्षियों से प्यार की अनोखी कहानी: हैदराबाद की भव्या और उनके पंखों वाले दोस्त
तालिबान विदेश मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों पर बैन