New Delhi, 11 नवंबर . India और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास में अब तक 44 मैच खेले गए हैं, जिसमें कई रिकॉर्ड्स टूटे और कई रिकॉर्ड्स बने. क्या आप उस इकलौते खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच एक ही टेस्ट सीरीज में 500 रन के आंकड़े को छुआ? यह एक भारतीय खिलाड़ी था.
यह कारनामा रोहित शर्मा ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में किया था. इस पूरी सीरीज में रोहित ने तीन मुकाबलों की चार पारियों में 132.25 की औसत के साथ 529 रन बनाए.
इस सीरीज में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चार पारियां खेलीं, जिसमें 3 शतक लगाए. इस सीरीज में रोहित शर्मा के बल्ले से 62 चौके और 19 छक्के निकले.
सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 244 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों और 23 चौकों के साथ 176 रन बनाए. दूसरी पारी में उन्होंने 149 गेंदों में 127 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 7 छक्के और 10 चौके निकले. India ने मैच 203 रन से अपने नाम किया.
अगला मुकाबला पुणे में खेला गया, जिसमें India ने सिर्फ एक ही पारी खेली. रोहित ने इस दौरान 35 गेंदों में 1 चौके के साथ 14 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली (254) और मयंक अग्रवाल (108) की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबला पारी और 137 रन से जीता था.
सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची में खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने पहली पारी में बतौर सलामी बल्लेबाज 212 रन बनाए. उन्होंने 255 गेंदों की पारी में 6 छक्के और 28 चौके लगाए.
India ने यह इनिंग 497/9 के स्कोर पर घोषित की. मुकाबले को पारी और 202 रन से अपने नाम करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like

GK Quiz: भारत के किस शहर को 'नीला शहर' कहा जाता है? इन 20 सवालों से टेस्ट करें अपना जीके

पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला केस में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को मिली जमानत, जानिए क्या है पूरा मामला

'तड़वी सर ने सिखाया है…', सूर्य नमस्कार की जगह नमाज की मुद्रा बना रहे थे हिंदू छात्र, परिजनों को हुआ शक, खुली मुस्लिम टीचर की पोल,.

दिमाग को बनायेंˈ कंप्यूटर से भी तेज़. ब्रेन पावर बढ़ाने का आयुर्वेदिक रहस्य. हर उम्र में दिमाग को तेज रखने की संपूर्ण गाइड!

अंतिम संस्कार के बाद घर लौटा 'मृत बेटा', रोते-बिलखते घरवालों के उड़े होश, गांव में मचा हड़कंप




