Patna, 22 अक्टूबर . बिहार के पूर्व उपChief Minister तेजस्वी यादव के संविदाकर्मियों को स्थाई करने की घोषणा पर भाजपा के नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कितने भी मायाजाल फैलाएं, बिहार के लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं.
Patna में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश Government ने जीविका दीदियों के लिए जो काम किए हैं, उससे उनकी जिंदगी में खुशियां आई हैं. आगे भी जो करना होगा, वह बिहार की एनडीए Government करेगी.
उन्होंने कहा, “जीविका दीदियों को पता है कि तेजस्वी यादव लुटेरा है, भ्रष्टाचारी और परिवारवादी है. वे अपराधियों को संरक्षण देने वाले हैं. उनके जमाने में महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता था. नरसंहार होता था. उस समय महिलाओं का दमन हुआ है. जब राजद की Government थी, तब दूध घोटाला किया गया और बाढ़ में कई बच्चों की दूध के बिना मौत हो गई.”
भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने आगे कहा कि उस दौर में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला कर गरीबों का हक छीना. भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहती थी, लेकिन आज Prime Minister Narendra Modi ने विकसित India और विकसित बिहार का संकल्प लिया है. उनके विकास के स्तंभों में बहनें हैं, महिलाएं, किसान, युवा, गरीब हैं और इनका विकास कोई करने वाला है तो वे हैं Prime Minister मोदी और बिहार में नीतीश कुमार.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो भी झूठ बोल लें, लेकिन बिहार की जनता इस चुनाव में उनका सूपड़ा साफ कर देगी. बिहार में एनडीए की Government बनेगी. इससे पहले, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने Wednesday को घोषणा करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में महागठबंधन की Government बनती है, तो सभी संविदाकर्मियों को स्थाई किया जाएगा.
उन्होंने यह भी दावा किया कि महागठबंधन इस महंगाई के दौर में प्रदेशवासियों को आर्थिक न्याय देने का काम करेगा. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
ट्रंप ने H-1B की फीस बढ़ाकर भारतीय छात्रों को दिया 'गिफ्ट', यहां समझें कैसे अब US में भर-भरकर मिलेगी जॉब
जीवन में खेलों के प्रति जुनून और अनुशासन विकसित करें: एलजी कविंदर गुप्ता –
दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की स्टैनफोर्ड सूची में भारतीय डॉक्टरों का शामिल होना गर्व की बात: पीयूष गोयल –
तृणमूल ने प्राकृतिक आपदा के बाद पश्चिम बंगाल को धनराशि जारी न करने पर केंद्र पर साधा निशाना
जेएनयू में अलोकतांत्रिक ईसी नियुक्तियों पर विवाद, एबीवीपी ने कुलपति से की निष्पक्ष जांच की अपील