Mumbai , 13 अक्टूबर . Maharashtra की राजनीति में हलचल मचा देने वाले शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने से बातचीत में कहा कि हमारा संजय राउत के बयान से कोई संबंध नहीं है.
उन्होंने जो कहा, उसे खुद मनसे ने ठुकरा दिया है. हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई है और बातचीत का सवाल ही नहीं उठता.
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दावा किया कि मनसे चाहती है कि विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस को भी साथ लिया जाए.
अतुल लोंढे ने एक सवाल के जवाब में कहा, ”आजकल कुछ नेता संविधान के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. Chief Minister खुद गृहमंत्री हैं, लेकिन संविधान की रक्षा में नाकाम साबित हो रहे हैं. देश की आजादी की जंग में मुसलमानों ने बलिदान दिया था तब कोई संघ का व्यक्ति नहीं दिखा था. हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैलाना संविधान विरोधी है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई कब होगी?”
आईआरसीटीसी घोटाले के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा अब चुनावी मजबूरी में इस तरह के कदम उठा रही है. बिहार की जनता Political रूप से बहुत जागरूक है. भाजपा का यह दांव उल्टा पड़ेगा.
पश्चिम बंगाल में मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म पर Chief Minister ममता बनर्जी की विवादित टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि Government का कर्तव्य है कि वह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे. चाहे रात हो या देर रात, किसी महिला को असुरक्षित महसूस नहीं होना चाहिए. किसी पुरुष को किसी महिला पर गलत नजर डालने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए, यह Government की जिम्मेदारी है.
उन्होंने आरोप लगाया, ”नागपुर के हिंगना विधानसभा क्षेत्र में एक ही घर में 200 वोटर पाए गए हैं. कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. Lok Sabha चुनाव में गठबंधन ने 31 सीटें जीती थीं. अगर चुनाव पारदर्शिता से हुआ तो भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) बुरी तरह हारेगी. हम हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी तरह का चुनावी घोटाला नहीं होने देंगे.”
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
ईडी ने यशदीप शर्मा के बैंक धोखाधड़ी मामले में चार शहरों में मारा छापा
Jobs in Ministry 2025: CA-CS वालों को भर्ती कर रहा है कॉरपोरेट मंत्रालय, महीने की सैलरी ₹85000, ऐसे करें अप्लाई
Roston Chase के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, वेस्टइंडीज के लिए ये शर्मनाक करनामा करने वाले बने दूसरे कप्तान
आंध्र प्रदेश : सीआईडी ने तिरुमाला परकामनी चोरी मामले की जांच शुरू की
Pakistan: पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने 280 से ज्यादा लोगों को उतारा मौत के घाट, 1900 से ज्यादा घायल