Mumbai , 13 अक्टूबर . मशहूर Actor अनुपम खेर अक्सर अपनी social media पोस्ट्स के कारण चर्चा में रहते हैं. Monday को उन्होंने बताया कि एक Actor के तौर पर सब कुछ सीखने की कोशिश की है, यहां तक कि 68 साल की उम्र में तैराकी भी सीखी, लेकिन डांस से हमेशा दूरी बनाए रखी.
Actor ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वे कोरियोग्राफर सीजर बॉस्को से डांस सीखते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बोस्को Actor को विक्की कौशल के गाने ‘तौबा तौबा’ पर स्टेप के अनुसार डांस सिखा रहे हैं.
वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, “मैंने एक Actor के तौर पर जिंदगी में लगभग सब कुछ करने की कोशिश की है और आज भी अपने अभिनय को बेहतर बनाने में लगा रहता हूं, लेकिन एक चीज से मैं हमेशा दूर रहा. वो है डांसिंग, क्योंकि मुझे डांस करना नहीं आता. फिल्मों में गानों के दौरान जो आप मुझे करते हुए देखते हैं, वो मेरी कोशिश होती है उस सिचुएशन को एन्जॉय करने की. लेकिन पिछले महीने मैंने तय किया कि अब डांस सीखना है.
Actor ने आगे बताया, “पिछले महीने मैंने डांस सीखने का फैसला किया और अपनी पहली डांस क्लास ली.
Actor ने बताया कि जिम में उनकी मुलाकात मशहूर कोरियोग्राफर सीजर बॉस्को से हुई, जिन्होंने सिर्फ 3 मिनट में उन्हें फिल्म ‘बैड न्यूज’ के गाने ‘तौबा तौबा’ का हुक स्टेप सिखाया. अनुपम ने वीडियो के आखिरी में लिखा, “हंसना नहीं, हौसला बढ़ाना! जय हो!”
बता दें, गाना ‘तौबा तौबा’ साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘बैड न्यूज’ का है, जो रिलीज के बाद से ही काफी ट्रेंड में रहा था. गाने में विक्की कौशल के डांस मूव्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. कई इंफ्लूएंसर्स और यूजर्स ने इस गाने पर रील्स बनाकर social media पर ट्रेंड में हिस्सा लिया. गाने को करण औजला ने गाया और इसके बोल भी उन्होंने ही लिखे. कोरियोग्राफी बोस्को-सीजर की जोड़ी ने की थी.
‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई 2024 को रिलीज हुई थी और दर्शकों ने भी इसे खूब पसंद किया था. आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क मुख्य भूमिकाओं में थे. 31 अगस्त 2024 से यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
–
एनएस/एएस
You may also like
समय आ गया है कि बिहार की जनता राजद के घोटालों की असली तस्वीर देखे: रविशंकर प्रसाद
W,W,W: Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, बने साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले नंबर-1 गेंदबाज़
Janshakti Janata Dal Released List Of 21 Candidates : जनशक्ति जनता दल के 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, तेज प्रताप यादव महुआ से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
जन सुराज पार्टी ने की उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
विकास योजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के मुआवजा हो तत्काल भुगतान : उपायुक्त