रायपुर, 16 अक्टूबर . GST सुधार का असर जमीनी स्तर पर व्यापक तौर पर दिखाई दे रहा है. शहर के दुकानदारों का कहना है कि इसके लागू होने के बाद कीमतों में बड़ी कमी आई है और ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे बिक्री दोगुनी हो गई है.
एफएमसीजी वस्तुओं के विक्रेता आशीष अग्रवाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि GST कम होने का सीधा असर हमारी दुकानदारी पर पड़ा, जो कि पिछली दीपावली के मुकाबले दोगुनी हो गई है. Government की ओर से टूथपेस्ट से लेकर हेयर ऑयल, बच्चों के लिए डायपर आदि पर टैक्स कम किया गया है, जिससे लोग पहले के मुकाबले अधिक चीजें खरीद रहे हैं.
रायपुर में ऑटो सेल्स एग्जीक्यूटिव आदित्य सेन ने कहा कि GST सुधार से टैक्स में कमी आई है और इससे गाड़ियों की कीमतें पहले के मुकाबले काफी घट गई हैं. इसका असर बिक्री पर भी पड़ा और लोग बड़ी संख्या में गाड़ियां खरीद रहे हैं और शोरूम में इंक्वायरी भी काफी बढ़ गई है.
अन्य स्थानीय निवासी रजत ने कहा कि GST सुधार के बाद चीजों के दामों में बड़े स्तर पर कमी आई है, जिससे बाजारों में कई सालों बाद ऐसी भीड़ देखने को मिली हैं और लोग खरीदारी कर रहे हैं.
रित्विक मिश्रा ने कहा कि GST के बाद लोग बड़ी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं और बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. अभी इसे लागू हुए करीब एक महीना हो गया है और इससे अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा.
स्थानीय कारोबारी ने बताया कि GST में कटौती के बाद काफी फर्क देखने को मिला है. इससे होलसेल बाजार में दाम कम हो गए हैं और हम इसका पूरा फायदा अपने ग्राहकों को ट्रांसफर कर रहे हैं और ग्राहक का भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि नई GST दरें लागू होने के बाद उन्होंने फ्रिज खरीदने का फैसला किया. GST कम होने के कारण उन्हें 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिला, जिससे उन्होंने नई मिक्सी भी खरीद ली.
–
एबीएस/
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम