Mumbai , 9 नवंबर . Actress माधुरी दीक्षित काम से ब्रेक लेकर खूबसूरत वादियों में पल बिताती नजर आईं. Sunday को social media पर वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने फैंस को झलक दिखाई.
माधुरी, अक्सर social media पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के ऐसे मोमेंट्स शेयर कर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.
social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट करते हुए माधुरी ने कैप्शन में लिखा, “ये वादियां, ये खामोशी, और बस एक पल.” पहाड़ी वादियों और हरियाली के बीच शांति के पल बिताती माधुरी का यह वीडियो देखते ही बन रहा है, जिसमें वह ब्लैक कलर के ऊनी ड्रेस में पहाड़ों की हरियाली और खुले आसमान के नजारों के बीच खामोशी में खोई नजर आईं.
माधुरी की पोस्ट पर फैंस कमेंट्स करते नजर आए. एक फैन ने लिखा, “माधुरी मैम, आपकी मुस्कान ही इस खामोशी को और खूबसूरत बना देती है.” वहीं दूसरे ने कहा, “वादियों में आपका खूबसूरत पल.” तीसरे ने लिखा, “कितनी सुंदर हैं ये वादियां और आपके होने से और भी सुंदर बन गया.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आईं, जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के साथ उनका रोल खूब सराहा गया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. साल 2024 में वे अपनी मराठी प्रोडक्शन ‘पंचक’ में भी दिखीं, जो एक कॉमेडी ड्रामा है.
उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ हैं. यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें माधुरी पहली बार सीरियल किलर का नेगेटिव रोल निभा रही हैं. डायरेक्टर नागेश कुकूनूर के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज फ्रेंच शो का रीमेक है.
माधुरी डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ का भी बतौर जज हिस्सा रह चुकी हैं.
–
एमटी/एएस
You may also like

'अगर वे ऐसा करते हैं...' पाकिस्तान ने किया परमाणु परीक्षण तो क्या करेगा भारत, राजनाथ सिंह ने दे दिया जवाब

फिलीपींस में एक साल की राष्ट्रीय आपदा घोषित, सुपर टाइफून फंग-वोंग को लेकर सरकार अलर्ट

Ranji Trophy 2025-26: मेघालय के आकाश कुमार ने रचा इतिहास, प्रथम श्रेणी इतिहास में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

मीरा रोड के फॉरेस्ट रूफटॉप होटल में चल रहा था हुक्का पार्लर, पुलिस के पहुंचने पर मचा हड़कंप

गुरुग्राम पुलिस ने ऑटो में पकड़ा 20 किलो से अधिक अवैध गांजा




