Mumbai , 18 सितंबर . Bollywood के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली निर्देशित वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ Thursday यानी 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. फैंस के बीच इस सीरीज को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है.
‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ सीरीज को दोपहर 12:30 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. सीरीज की कहानी और इसके प्रजेंटेशन को लेकर पहले ही काफी बज बना हुआ था, लेकिन अब जब ये रिलीज होने वाली है, तो लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है.
अगर बात करें सीरीज की कास्ट की, तो इसमें लक्ष्य और डांसर-Actor राघव जुयाल लीड रोल में हैं. इनके साथ बॉबी देओल, मोना सिंह, गौतमी कपूर, विजयंत कोहली, मनोज पाहवा, आन्या सिंह, और रजत बेदी जैसे शानदार कलाकार अहम किरदार में नजर आएंगे.
वहीं, इसमें कई बड़े सितारे कैमियो में दिखाई देंगे. सीरीज में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, करण जौहर, रणवीर सिंह, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर, सुहाना खान और यहां तक कि तमन्ना भाटिया और यो यो हनी सिंह जैसे सितारे नजर आएंगे.
सीरीज के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही ये social media पर लगातार चर्चा में बनी हुई है. ट्रेलर में आसमान सिंह की कहानी दिखाई गई है, जो एक कलाकार है और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने आया है. उसे Bollywood स्टार बनना है. अपने दोस्त (राघव जुयाल) और परिवार के सपोर्ट से वह ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखता है.
हालांकि, यहां उसके लिए पैर जमाना आसान नहीं होता. उसे जल्द ही एहसास हो जाता है कि अपने सपने को पूरा करने की उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
सीरीज में सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) आसमान को चुनौती देता है. क्या आसमान इस चुनौती को पार कर पाएगा… इस सवाल का जवाब सीरीज देखने पर ही मिलेगा.
‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
11वीं के छात्र के साथ फरार हुई` उसकी क्लास टीचर, फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम …
बजरंगबली की कृपा से इन 5 राशियों को नौकरी और व्यापार मिलेगी मनचाही सफलता, वीडियो राशिफल में देखे किन्हें लेन-देन में रहना होगा सावधान ?
राज्यपाल ने स्वामीनारायण मंदिर पहुंचकर की विधिवत पूजा—अर्चना
गुरु ही बालक का सृजनकर्ता ,पालनकर्ता और अज्ञान का संहारकर्ता है : अवधेशानंद गिरी
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में लगी आग: अस्पताल अधीक्षक डॉ. भाटी एवं ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. धाकड़ को पद से हटाया