Mumbai , 28 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress अंजना सिंह ने Sunday को अपने social media पोस्ट के जरिए फैंस को मां के रौद्र रूप को दर्शाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “राम जैसा मिले तो सीता बनना, अगर राक्षस मिले तो तुम मां काली बनना. जय माता दी.”
यह संदेश नारी शक्ति को प्रेरित करने वाला है, जिसमें उन्होंने नारी के सौम्य और उग्र दोनों रूपों को दर्शाया.
इस वीडियो में अंजना मां के रौद्र रूप में नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस उत्साहित हैं और कयास लगा रहे हैं कि यह किसी नई फिल्म का हिस्सा है, क्योंकि यह सीन मॉनिटर पर चल रहा है. हालांकि, अंजना ने अभी तक इस वीडियो के पीछे की वजह साफ नहीं की है कि यह उनकी नई फिल्म का हिस्सा है या कोई अन्य प्रोजेक्ट.
पोस्ट किए गए वीडियो में अंजना लाल साड़ी पहने, माथे पर सिंदूर की रेखाएं और हाथ में त्रिशूल लिए दिख रही हैं. उनके चेहरे पर मां के रौद्र रूप जैसा उग्र भाव दिखाई दे रहा है, जो आंखों में क्रोध और जीभ निकाले हैं. वहीं, वीडियो के साथ उन्होंने ‘काली महा काली’ ऐड किया है.
यह गीत साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा-2’ का है, जिसे गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है और गीत के बोल रकीब आलम ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है.
अंजना सिंह भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्में देकर अपने अभिनय का जलवा दिखाया है.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनमें ‘सावधानी हटी सौतन पटी’, ‘कुस्ती’, ‘ठाकुरगंज’, और ‘मासूम हाउसवाइफ’ शामिल हैं. ‘सावधानी हटी सौतन पटी’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं, ‘कुश्ती में वह एक रेसलर की भूमिका में दिखेंगी. इसका मेकर्स ने फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.
–
एनएस/वीसी
You may also like
EN-W vs SA-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
Israel: हमास को चेतावनी, ट्रंप के गाजा शांति योजना को अस्वीकार किया तो फिर इजरायल करेगा अपना काम पूरा
करवा चौथ व्रत का असली राज: पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत करता है ये रहस्य!
पुतिन ने पीएम मोदी को बताया अपना 'मित्र', कहा- अमेरिकी टैरिफ से हुए नुकसान की करेंगे इस तरह भरपाई
सर्राफा बाजार में तेजी जारी, सोना और चांदी की बढ़ी कीमत