चामराजनगर, 12 अक्टूबर . कर्नाटक के चामराजनगर शहर में Monday को श्री विद्यागणपति भक्त मंडली की ओर से आयोजित होने वाले गणपति विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला Police ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से जिला Police ने जुलूस मार्ग पर Police रूट मार्च किया.
विसर्जन जुलूस के लिए हर साल की तरह इस बार भी अभूतपूर्व सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, जिसके तहत कुल 709 Police कर्मियों को तैनात किया गया है. Sunday को जिला Police अधीक्षक ने जिला Police परेड ग्राउंड में इन सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद रूट मार्च शुरू हुआ.
यह रूट मार्च बी रचैया डबल रोड से होते हुए श्री भुवनेश्वरी सर्कल पहुंचा और फिर केएसआरटी स्टेशन रोड, गुंडलूपेट सर्कल, चिक्कनायकर स्ट्रीट, चिक्का अंगड़ी, डोड्डा अंगड़ी स्ट्रीट, और संथेमारहल्ली सर्कल जैसे मुख्य मार्गों से गुजरा, जहां पर Police प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा की और उचित दिशा-निर्देश दिए.
Police अधिकारी ने बताया कि जुलूस मार्ग पर पहले से लगे 117 cctv कैमरों की पहचान की गई है, साथ ही 52 अतिरिक्त अस्थायी cctv कैमरे भी लगाए गए हैं. जुलूस मार्ग, आसपास की सड़कों और घरों पर पैनी नजर रखने के लिए दो ड्रोन का उपयोग करके हवाई निगरानी भी शुरू की गई है.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल की तैनाती में एक एसपी, एक एएसपी, 5 डीएसपी, 14 इंस्पेक्टर, 36 सब इंस्पेक्टर, 58 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 362 constable और हेड constable, 22 महिला constable, 11 वीडियोग्राफर, 200 होमगार्ड, 5 केएसआरपी और 6 डीएआर प्लाटून शामिल हैं, जिनकी कुल संख्या 709 है.
जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त Police बल और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टीमें तैनात की गई हैं. विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों और एनडीआरएफ की एक इकाई को भी तैयार रखा गया है.
जिला Police अधीक्षक डॉ. बीटी कविता ने बताया कि सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक कमांडो बल और एक नया ब्लॉक कमांडो बल भी तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त, एक डॉग स्क्वायड और एक बम निरोधक दल पूरे मार्ग का निरीक्षण कर रहा है. यह व्यापक और बहु-स्तरीय सुरक्षा योजना यह सुनिश्चित करने के लिए है कि चामराजनगर का यह महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन सद्भाव और शांति के साथ संपन्न हो.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर ने` टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी` ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा
विकसित भारत विल्डाथोन के लिए मध्य प्रदेश के चार स्कूलों का चयन
मप्रः उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने इंदौर राजवाड़ा बाजार से खरीदे मिट्टी के दीपक