बीजिंग, 9 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग ने Sunday को कंबोडिया किंगडम की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगाठ पर कंबोडिया के नरेश नोरोडोम सिहामोनी को बधाई संदेश भेजा.
चिनफिंग ने अपने संदेश में कहा कि चीन हमेशा कंडोबिया द्वारा देश की स्थिरता सुरक्षित करने, स्वतंत्रता पर कायम रहने और विकास व पुनरुत्थान पूरा करने का डटकर समर्थन करता है.
शी चिनफिंग ने बल दिया कि इधर कुछ साल चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं. पारस्परिक Political आवाजाही निरंतर गहरी हो रही है, व्यावहारिक सहयोग का विस्तार हो रहा है, सांस्कृतिक आदान-प्रदान उल्लेखनीय है, जिसने दोनों दशों के जनता के लिए ठोस लाभ लाया है.
शी ने कहा कि मैं चीन-कंबोडिया संबंध के विकास को बड़ा महत्व देता हूं और नरेश सिहामोनी के साथ नेतृत्व कर नए युग में हर मौसम में चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को गहराने को तैयार हूं ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक कल्याण मिले.
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कंबोडिया के विदेश मंत्री प्राक सोखोन को भी बधाई संदेश भेजा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

आईपीएल 2026: अभय शर्मा एलएसजी के फील्डिंग कोच बन सकते हैं

लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर ने RCB की किट के साथ शुरू किया क्रिकेट प्रैक्टिस, WPL 2025 में खेलते आएंगी नजर?

पशुपालन विभाग और एनडीडीबी मिलकर करेंगे सांची का उन्नयन: विश्वास सारंग

कंस और श्रीकृष्ण एक ही कुल के थे, लेकिन बिहार की जनता जानती है किसे चुनना है: डॉ. मोहन यादव

राहुल गांधी सुर्खियां बटोरने के लिए लोकतांत्रित व्यवस्थाओं पर लगा रहे झूठे आरोप: विश्वास सारंग




