Next Story
Newszop

वीडियो गेम विवाद: महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने शिवराज सिंह से की शिकायत, मंत्री कोकाटे बोले- मानहानि केस करूंगा

Send Push

New Delhi/Mumbai , 22 जुलाई . महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विवाद दिल्ली तक पहुंच गया है. Tuesday को संसद सत्र के बीच महाराष्ट्र के कई नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इन नेताओं में एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना-यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत भी शामिल थे. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “महा विकास अघाड़ी के सांसदों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. राज्य को ऐसा कृषि मंत्री नहीं चाहिए, जो महाराष्ट्र विधानसभा में रम्मी खेलता हो और लगातार किसान विरोधी रुख अपनाता हो. राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे अपने विवादास्पद बयानों और व्यवहार के लिए लगातार चर्चा में रहते हैं, चाहे वह किसानों को परेशान करने की घटना हो या कर्जमाफी को लेकर दिया गया बयान. उन्होंने अपने बयानों से महाराष्ट्र की संस्कृति को कलंकित किया है.”

सुप्रिया सुले ने आगे लिखा, “उनके (माणिकराव कोकाटे) असंवेदनशील व्यवहार से न सिर्फ महाराष्ट्र को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य की उज्ज्वल परंपरा भी तार-तार हो रही है. इसलिए, उनके तत्काल इस्तीफे और महाराष्ट्र को किसानों की समस्याओं से अवगत एक संवेदनशील कृषि मंत्री दिए जाने की मांग की.”

हालांकि, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने Tuesday को अपने तथाकथित वायरल वीडियो पर सफाई दी. उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यदि जांच में दोषी पाया गया, तो तुरंत इस्तीफा दे दूंगा. साथ ही उन्होंने झूठे आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी भी दी.

कोकाटे ने कहा कि वे Chief Minister , उप-Chief Minister , विधान परिषद सभापति और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस मामले की गहन जांच कराने की मांग करेंगे.

उन्होंने कहा, “मेरे पत्र के आधार पर जांच करवाई जाए. अगर मैं दोषी पाया गया कि मैंने रम्मी खेला, तो Chief Minister और उपChief Minister नागपुर में होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान इस पर बयान दें और मैं राज्यपाल के पास जाकर तुरंत इस्तीफा दे दूंगा.”

कोकाटे ने इस पूरे विवाद को “छोटा मुद्दा” बताते हुए कहा कि वह कभी भी ऑनलाइन रम्मी नहीं खेले हैं और न ही उनके बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर को किसी रम्मी ऐप से लिंक किया गया है.

डीसीएच/

The post वीडियो गेम विवाद: महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने शिवराज सिंह से की शिकायत, मंत्री कोकाटे बोले- मानहानि केस करूंगा appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now