बठिंडा, 19 सितंबर . बठिंडा के गांव रायके कलां में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामले को शांत कराने पहुंची Police टीम को भी निशाना बनाया गया. स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि हमलावरों ने Policeकर्मियों पर धारदार हथियारों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. तनाव बढ़ने के कारण Police की तरफ से भी हवाई फायरिंग की गई.
एक स्थानीय निवासी जशनदीप सिंह ने बताया कि वे अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी कुछ लोग भागते हुए उनके घर में घुस गए. उनके पीछे गांव के 100 से अधिक लोगों की भीड़ थी, जो इन लोगों को मारने-पीटने के इरादे से आई थी. घर में घुसे लोगों ने अंदर से कुंडी लगा ली थी. इसके बाद गांववालों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ ने Police टीम पर ही हमला कर दिया.
मामले को लेकर डीएसपी हरजीत सिंह मान ने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नंदगढ़ थाना Police लगातार गश्त कर रही थी. Police को सूचना मिली थी कि गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है. विवाद का कारण कुछ शरारती तत्व थे, जो नशे में थे और शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर विवाद को और बढ़ा दिया.
डीएसपी के अनुसार, सूचना पर एसएचओ और उनकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन नशे में धुत हमलावरों ने एसएचओ की बात मानने के बजाय Police पार्टी पर तेजधार हथियारों, कृपाण, पत्थरों और ईंटों से हमला कर दिया. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि Police को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसके बाद हमलावर भाग गए.
डीएसपी हरजीत सिंह मान ने बताया कि इस हमले में एसएचओ सहित कई Policeकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए. Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना नंदगढ़ में एसएचओ के बयान के आधार पर 7 नामजद व्यक्तियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ First Information Report दर्ज की है. अब तक 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
–
डीसीएच/
You may also like
Jokes: एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कुल में एडमिशन लिया, टीचर : तुम्हारा नाम क्या है ? लड़का : लादेन… पढ़ें आगे
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत का कफ़ सिरप से क्या है नाता, एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
CCL Vacancy 2025: सरकारी कंपनी के साथ करियर शुरू करने का मौका, 1180 पदों पर निकली सीधी भर्ती, कोई एग्जाम नहीं
ये चीजें मुझ पर असर नहीं डालतीं... व्यक्ति के जूता फेंकने की कोशिश पर कैसा सीजेआई का रिएक्शन
कल UP के बरेली शहर पहुंचेगा AAP का 16 सदस्यीय डेलिगेशन, वायरल क्लिप में देखे संजय सिंह का सबसे बड़ा एलान