Patna, 15 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव के शंखनाद के साथ ही Political दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. Political दल अपने उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान कर रहे हैं.
इस क्रम में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बांका जिले की कटोरिया विधानसभा सीट से सलोमी मुर्मू को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है.
Patna में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें चुनाव चिन्ह सौंपा.
उम्मीदवार घोषित होने के बाद सलोमी मुर्मू ने कहा कि कटोरिया ही नहीं, पूरे बिहार की जनता बदलाव चाहती है. वे विकास और सम्मान की राजनीति को गांव-गांव पहुंचाएंगी.
सलोमी ने कहा कि जनता अब परंपरागत पार्टियों के खोखले वादों से तंग आ चुकी है और जन सुराज को एक उम्मीद के तौर पर देख रही है.
उन्होंने भरोसा जताया कि जनता के समर्थन से चुनाव जीतकर प्रशांत किशोर के विचारों को आगे बढ़ाएंगी. प्रेस वार्ता में अनिल गौतम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने सलोमी को शुभकामनाएं दीं और कटोरिया में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया.
वहीं, पार्टी ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. संतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया है. उन्हें भी Wednesday को पार्टी सिंबल दिया गया. वह जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. इसके अलावा डॉ. संतोष सिंह ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.
भाजपा ने तारापुर से उप Chief Minister सम्राट चौधरी को चुनावी समर में उतारा है. ऐसे में तारापुर का मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. इससे पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी को चुनाव लड़ने को लेकर चुनौती दी थी.
वहीं, प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. फिलहाल वे पार्टी में इसी भूमिका में रहेंगे, जिसे अभी निभा रहे हैं.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
दूसरे हफ्ते भी 'कंतारा चैप्टर 1' ने लहराया परचम, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 700 करोड़ क्लब के करीब फिल्म
नारायणगढ़ विधानसभा में पहला विजया सम्मेलन, भाजपा ने प्रदर्शित की एकजुटता
दीघा के झाउ वन से संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
राजस्थान के बालोतरा में सड़क हादसा, चार दोस्तों की मौत
जैसलमेर हादसे से नहीं लिया सबक, निजी बसें बनी 'बारूद की ढेरी', सुरक्षा के मानकों की उड़ रही धज्जियां