– Chief Minister डॉ. यादव को शुभारंभ के लिए किया आमंत्रित
भोपाल, 30 सितम्बर . Madhya Pradesh के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो के राजगढ़ पैलेस में ओबेरॉय समूह द्वारा द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल आरंभ करने जा रहा है. ओबेरॉय समूह के अर्जुन ओबेरॉय तथा शंकर ने मंगलवार शाम को भोपाल प्रवास के दौरान Chief Minister डॉ. मोहन यादव से उनके निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट के दौरान यह जानकारी दी. इस दौरान पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला भी उपस्थित थे. Chief Minister डॉ. यादव को ओबेरॉय समूह के प्रतिनिधियों ने द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया.
Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो के राजगढ़ पैलेस में ओबेरॉय समूह द्वारा द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल आरंभ करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देश के प्रतिष्ठित होटल समूह द्वारा आरंभ किए जा रहे पांच सितारा लग्जरी होटल से प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा. देश के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भी हमारी समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर और वन्य प्राणी पर्यटन की ओर आकर्षित होंगे.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा राजगढ़ पैलेस के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार कर उसे पांच सितारा होटल के रूप में संचालित करने के लिए ओबेरॉय समूह को लीज पर दिया गया है. द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस चंद्रनगर के पास मानगढ़ और मनियागढ़ की पहाड़ियों के मध्य हर-भरे बगीचों के बीच स्थित है. बुन्देला राजवंश द्वारा निर्मित 350 साल पुराना यह महल Indian स्थापत्य और पारम्परिक बुंदेलखंड की विशेषताओं का मिश्रण है. द ओबेरॉय समूह द्वारा विकसित राजगढ़ पैलेस होटल में महलनुमा रेस्टोरेंट, भव्य बैंक्वेट हॉल सहित 66 भव्य कक्ष उपलब्ध हैं. यह कॉर्पोरेट आयोजनों, डेस्टीनेशन वेंडिग्स, सामाजिक समारोह आदि के लिए आदर्श स्थान के रूप में स्थापित होगा.
तोमर
You may also like
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच
425 करोड़ के घर में रहने वाली 1,00,000 करोड़ की मालकिन, सूट-बूट पहन बनी बॉस लेडी, गले में टाई डाल अनन्या लगीं गजब
सीएम योगी ने बेटियों का चरण पखार कर किया मातृशक्ति को नमन
भारत की महिला शक्ति ने समुद्र की लहरों पर रचा इतिहास, श्रीलंकाई तटों के बाद भूमध्य रेखा को पार किया
दशहरा के दिन करें ये आसान उपाय, दूर होंगी आर्थिक और पारिवारिक समस्याएं