ब्रिस्बेन, 9 नवंबर . विमेंस बिग बैश लीग 2025 (डब्लूबीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. इस टीम ने Sunday को सीजन के पहले मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से जीत दर्ज की.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ब्रिस्बेन हीट ने निर्धारित 20 ओवरों में 133 रन बनाए.
इस टीम ने 15 रन पर चार्ली नॉट का विकेट गंवा दिया था. चार्ली महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने नादिन डी क्लार्क के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 38 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की.
जेमिमा 9 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि नादिन ने 38 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 40 रन की पारी खेली. चिनेल हेनरी ने 29 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.
विपक्षी टीम की ओर से टेस फ्लिंटॉफ, कप्तान जॉर्जिया वेयरहैम और एलिस कैप्सी ने 3-3 विकेट निकाले.
बारिश के चलते मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी में कटौती हुई. इस टीम को 8 ओवरों में जीत के लिए 66 रन का टारगेट मिला, जिसे टीम ने 3 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया.
टीम ने महज 13 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद वेयरहैम ने कोर्टनी वेब के साथ चौथे विकेट के लिए 33 गेंदों में 53 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
कोर्टनी वेब 22 गेंदों में 5 चौकों के साथ 34 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि जॉर्जिया ने 13 गेंदों में 16 रन की नाबाद पारी खेली.
विपक्षी टीम की ओर से सियाना जिंजर ने 2 विकेट निकाले, जबकि लूसी हैमिल्टन ने 1 विकेट अपने नाम किया.
मेलबर्न रेनेगेड्स अपना अगला मुकाबला 11 नंवबर को सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेलेगी, जिसके बाद 14 नवंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ टीम सीजन का अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी.
–
आरएसजी
You may also like

रोबोट का पैर काटकर साबित करना पड़ा कि वो इंसान नहीं है, ऐसा क्या खास है इस रोबोट में?

काली और कल्याणी बनें, लेकिन बुर्के वाली ना बनें... साध्वी प्राची हिंदुस्तान की बेटियों को मंच से क्या बोल गईं?

'मैं चोर नहीं हूं साहब, सत्य की खोज में निकला हुआ हूं, चाहता हूं कि पृथ्वी पर शांति आए'; पुलिस ने सवाल पर युवक ने दिया अनोखा जवाब

सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते हुआ मामूली बदलाव, आने वाले समय में भी सीमित दायरे में रह सकते हैं दाम

जिस व्यक्तिˈ के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक होता है ये, उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती!﹒




