New Delhi, 21 अक्टूबर . अपनी कॉमेडी से सबके दिलों पर राज करने वाले वरिष्ठ एक्टर गोवर्धन असरानी अब दुनिया में नहीं रहे हैं. उनके निधन से Bollywood में हर कोई स्तब्ध है और शोक व्यक्त कर रहा है.
अक्षय कुमार, अनुपम खेर, हिमानी शिवपुरी, और कई अन्य Political हस्तियों ने नम आंखों से शोक व्यक्त किया है. अब देश के Prime Minister Narendra Modi ने गोवर्धन असरानी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम Narendra Modi गोवर्धन असरानी के निधन से बहुत दुखी हैं.
उन्होंने social media पर उनके निधन पर लिखा, “गोवर्धन असरानी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं… एक प्रतिभाशाली मनोरंजनकर्ता और वास्तव में बहुमुखी कलाकार, उन्होंने विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन किया. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, Rajasthan के पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत और राहुल गांधी ने भी एक्टर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.
गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “Actor असरानी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्होंने जीवन भर भारतीय सिनेमा में योगदान दिया और लोगों को हंसाकर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई… भगवान उन्हें शांति दे और परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति.”
कांग्रेस नेता और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी एक्टर के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उनका कहना है कि गोवर्धन असरानी की मौत भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी क्षति है और Bollywood ने एक बड़ा अनमोल रत्न खो दिया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय सिनेमा के दिग्गज Actor गोवर्धन असरानी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उनकी अदाकारी ने दशकों तक लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है.”
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी गोवर्धन असरानी को याद किया है और उन्हें कॉमेडी की दुनिया का किंग बताया है. उन्होंने लिखा, “अपनी एक्टिंग की कला से दशकों से देशवासियों का मनोरंजन करने वाले गोवर्धन असरानी के देहांत की दुखद ख़बर मिली. प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.”
बता दें कि गोवर्धन असरानी काफी समय से बीमार चल रहे थे और बीते 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. एक्टर उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. अपने करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कॉमेडी के क्षेत्र में अपनी व्यापक पहचान बनाई. उन्होंने ‘गुड्डी’ से फिल्मों में कदम रखा, लेकिन उनके चेहरे की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में कमर्शियल एक्टर नहीं माना गया, हालांकि अपनी मेहनत से उन्होंने कई आइकॉनिक रोल किए.
–
पीएस/एएस
You may also like
क्या है 'थामा' फिल्म का जादू? जानें इस अनोखी हॉरर-कॉमेडी की कहानी!
भारत के पीएम मोदी ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची को चुनाव जीतने पर दी बधाई
तेज प्रताप यादव के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन को जानिए
भाजपा के सत्ता में आने से मिट जाएगी राज्यों की पहचान: सीएम पिनराई विजयन
भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लिया संन्यास, 17 साल का करियर खत्म