Next Story
Newszop

'पिताजी ने 20 साल में जो काम किया, उसका फल जरूर देगा बिहार', जन्मदिन पर बोले सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत

Send Push

पटना, 20 जुलाई . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के बेटे निशांत Sunday को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन पर निशांत पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर दर्शन करने पहुंचे. वहां उन्होंने रुद्राभिषेक किया और भगवान से आशीर्वाद भी मांगा. इस मौके पर उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे.

रुद्राभिषेक के बाद पत्रकारों से बातचीत में निशांत ने दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग अच्छे बहुमत से जीतेंगे और एनडीए की सरकार बनेगी, यह मेरा विश्वास है.

उन्होंने कहा, “प्रदेशवासियों को विश्वास है कि पिताजी ने जो 20 साल में काम किया है, उसका फल वे जरूर देंगे.”

उन्होंने कहा, “पहले यह पूजा मां करवाती थी और दरिद्र भोजन करवाती थी, अब पिताजी करवाते हैं.”

निशांत ने कहा कि अब चुनाव नजदीक है. फिर से एनडीए को विजयी बनाएं और पिताजी को फिर से Chief Minister बनाएं.

उन्होंने रोजगार और नौकरी सहित कई विकास योजनाओं को भी गिनवाया. हालांकि, उन्होंने खुद के राजनीति में आने के सवालों का जवाब नहीं दिया.

इस बीच, जदयू कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ताओं द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बड़े अक्षरों में लिखा गया है “बिहार की मांग सुन लिए निशांत…बहुत-बहुत धन्यवाद.” इस पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत कुमार की तस्वीर भी लगाई गई है.

इस पोस्टर के सामने आने के बाद एक बार फिर से निशांत के राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है.

जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर गौर करें तो निशांत कुमार की तस्वीर को प्रमुखता से छापा गया. उन्हें एक प्रभावी नेता के तौर पर दिखाया गया. जदयू या फिर पार्टी के किसी भी नेता की ओर से इसे लेकर आधिकारिक रूप से बयान नहीं आया है. लेकिन, निशांत कुमार के जन्मदिन और जदयू कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर से सियासी हलचल तेज हो गई है.

दरअसल, लंबे समय से निशांत के राजनीति में आने और इस साल होने वाले चुनाव में उनके चुनाव लड़ने की चर्चा है. निशांत भी एनडीए को विजयी बनाने और फिर से पिताजी नीतीश कुमार को Chief Minister बनाने की अपील करते रहे हैं, लेकिन राजनीति में आने को लेकर चुप्पी साधे रखी है.

एमएनपी/एफएम

The post ‘पिताजी ने 20 साल में जो काम किया, उसका फल जरूर देगा बिहार’, जन्मदिन पर बोले सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now