Lucknow, 10 अक्टूबर . खादी भवन में Friday को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने माटीकला महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर माटीकला बोर्ड द्वारा विकसित नवीन माटीकला पोर्टल एवं ई-वेरिफिकेशन मोबाइल ऐप का भी लोकार्पण किया गया. साथ ही 10 कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक, 2 कारीगरों को पगमिल मशीन एवं 2 लाभार्थियों को बैंकों से स्वीकृत ऋण के चेक वितरित किए गए.
दीपावली के शुभ अवसर पर आरंभ हुए इस 10 दिवसीय महोत्सव में विभिन्न जनपदों से आए कारीगरों की 50 निःशुल्क दुकानें लगाई गई हैं, जिनमें पारंपरिक और आधुनिक माटीकला उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
मंत्री राकेश सचान ने बताया कि प्रदेश में माटी का प्रयोग कर मूर्तियां, खिलौने, बर्तन, इत्यादि गृह उपयोगी एवं कलात्मक वस्तुएं बनाने का प्रचलन सदियों से रहा है. आज भी प्रदेश में पर्याप्त संख्या में माटीकला शिल्पकार इस परंपरागत उद्योग में लगे हुए हैं.
माटीकला के अंतर्गत निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने एवं परंपरागत उद्योगों को नवाचार के माध्यम से संरक्षित एवं संवर्धित करते हुए, अधिकाधिक कारीगरों को रोजगार से जोड़ने के लिए 19 जुलाई, 2018 को माटीकला बोर्ड की स्थापना की गई थी. स्थापना के बाद से अब तक 48,048 कारीगर परिवारों की पहचान की जा चुकी है तथा 37,190 कारीगरों को मिट्टी की निकासी हेतु पट्टा आवंटित किया गया है.
बोर्ड द्वारा अब तक 15,932 विद्युत चालित चाक और 375 पगमिल मशीनें वितरित की जा चुकी हैं. इस वित्तीय वर्ष में 2,500 चाक और 300 पगमिल वितरण का लक्ष्य है. इसके साथ ही 603 जोड़ी पीओपी डाई, 31 पेंटिंग मशीनें और 81 दीया मशीनें कारीगरों को दी गई हैं.
उन्होंने बताया कि Chief Minister माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत पिछले छह वर्षों में 1,114 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत कर उद्योग इकाइयों की स्थापना कराई गई है. इस वर्ष 300 नई इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, राज्य में 6 कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि अमेठी, बरेली और बिजनौर में 3 नए सीएफसी की स्थापना प्रक्रिया में हैं.
प्रशिक्षण योजना के तहत 16,307 लाभार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण, 1,114 को उद्यम संचालन और 6,786 को शिल्पकारी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.
–
विकेटी/एसके
You may also like
थमने का नाम नहीं ले रहा शुभमन गिल का बल्ला, वेस्टइंडीज पर बोला हल्ला... रोहित शर्मा का रिकॉर्ड मिट्टी में मिलाया
भारत के 'डॉन ब्रैडमैन', जिन्हें अपनी टीम में बतौर ओपनर शामिल करना चाहता था इंग्लैंड
अफगान मंत्री की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति पर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा
Video: ट्रेन में खिड़की के पास बैठ मोबाइल यूज कर रही थी महिला, तभी पुलिस वाले ने आकर कर दी ऐसी हरकत, वीडियो हो गया वायरल
Uttarakhand Government Cancels Graduate-Level Exam Amid Paper Leak Concerns