बीजिंग, 2 अक्टूबर . चाइना मीडिया ग्रुप ने लाओ डू पब्लिक स्कूल में ‘शनचो 13’ फिल्म की स्क्रीनिंग गतिविधि आयोजित की. लाओ डू पब्लिक स्कूल लगभग 90 साल पहले लाओस की राजधानी वियनतियाने में स्थापित किया गया था.
यह चीन की पहली 8के स्पेस फिल्म है, और चाइना मीडिया ग्रुप के एशिया-अफ्रीका केंद्र के लाओ भाषा विभाग द्वारा डब किया गया लाओ संस्करण प्रदर्शित किया गया.
इसमें लाओ पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग की उप मंत्री विलायवोन फैंथावोंग, लाओ एसोसिएशन फॉर द प्रमोशन ऑफ पीसफुल रीयूनिफिकेशन के अध्यक्ष लेंग सावनवली, लाओ चाइनीज एजुकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष और लाओ डू पब्लिक स्कूल के निदेशक मंडल के अध्यक्ष सोमपासोंग चन्थावोंग और लाओ डू पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और छात्रों सहित 600 से अधिक लोगों ने भाग लिया.
‘शनचो 13’ चीन में निर्मित अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन सिनेमैटोग्राफी का उपयोग करके बनाई गई है. तीन चीनी अंतरिक्ष यात्रियों के दृष्टिकोण के माध्यम से, यह फिल्म विशाल ब्रह्मांड की अद्भुत सुंदरता और अंतरिक्ष में दैनिक जीवन के सूक्ष्म विवरणों को दर्शाती है. अद्भुत दृश्य प्रभाव और हृदयस्पर्शी भावनात्मक कथा ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया और लाओ डू पब्लिक स्कूल तालियों से गूंज उठा.
लाओ पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी के केंद्रीय प्रचार विभाग की उप मंत्री विलायवोन फैंथावोंग ने स्क्रीनिंग के बाद कहा कि इस फिल्म ने उन्हें अंतरिक्ष अन्वेषण के विवरण और लगभग सात दशकों के अथक प्रयासों के दौरान चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रमों की असाधारण उपलब्धियों का प्रत्यक्ष अनुभव करने का अवसर दिया. यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी Government के नेतृत्व की दूरदर्शिता और रणनीतिक संकल्प को दर्शाता है और इसका सफल अनुभव लाओस के लिए महत्वपूर्ण सबक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
ये 3 स्पेशल नाम वाले लड़कों पर` मर मिटती हैं लड़कियां, देखिए कही आप तो नहीं इनमें
देश कभी गुलाम ना हो इसलिए डॉ.हेडगेवार ने की संघ की स्थापना: डॉ.मुजार जी त्रिपाठी
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का` संकेत है? एक्सपर्ट से जानें
मंदिर की तरह सजाया गया 'हेडगेवार भवन', जनपद में हुई शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत
धर्म की विजय और मर्यादा का सम्मान ही सनातन संस्कृति का शाश्वत संदेश : रेखा गुप्ता