Mumbai , 14 अक्टूबर . Mumbai मेट्रो 3 के वर्ली स्टेशन से ‘नेहरू’ नाम हटाए जाने को लेकर विवाद गहरा गया है.
Maharashtra प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा Government पर निशाना साधते हुए इसे देश के पहले Prime Minister पंडित जवाहरलाल नेहरू की स्मृति का अपमान बताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझकर ‘नेहरू’ नाम हटाकर स्टेशन का नाम केवल ‘साइंस सेंटर’ रखा, क्योंकि उन्हें ‘नेहरू’ नाम से एलर्जी है.
कांग्रेस का कहना है कि वर्ली का यह इलाका लंबे समय से ‘नेहरू साइंस सेंटर’ के नाम से जाना जाता है. यहां तक कि Mumbai मेट्रो 3 के आधिकारिक social media हैंडल पर ‘डिस्कवरी हब्स’ की सूची में भी इस स्थान को ‘नेहरू साइंस सेंटर’ ही कहा गया है. पार्टी ने इसे पंडित नेहरू के योगदान को मिटाने की साजिश करार दिया और चेतावनी दी कि अगर स्टेशन का नाम ‘नेहरू साइंस सेंटर’ नहीं रखा गया तो वे आंदोलन शुरू करेंगे.
वहीं, Government ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मेट्रो परियोजना का प्रस्ताव जब तत्कालीन कांग्रेस Government ने रखा था, तभी से इस स्टेशन का नाम ‘साइंस सेंटर’ प्रस्तावित था. Government ने स्पष्ट किया कि इसमें कोई राजनीति नहीं की गई है और कांग्रेस को इस मुद्दे का Politicalरण नहीं करना चाहिए.
यह विवाद तब और गहरा गया जब कांग्रेस ने इसे India रत्न पंडित नेहरू की विरासत के साथ छेड़छाड़ का मामला बताया. पार्टी का कहना है कि यह कदम न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि देश के स्वतंत्रता संग्राम और विकास में नेहरू के योगदान को कमतर करने की कोशिश है. दूसरी ओर, Government का तर्क है कि यह निर्णय प्रशासनिक है और इसका कोई Political मकसद नहीं है. इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
प्रेमी विवेक अहिरवार संग भागकर लव मैरिज करने वाली महक खान की लाश ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली
जीएसटी बचत उत्सव : मुंबई और कोलकाता के बाजारों में रौनक, त्योहारी खरीदारी में बंपर वृद्धि
धड़ाधड़ आठ योजनाएं बंद, क्या लाडकी बहिन योजना पर आएगा संकट? जानें क्या बोले 'लाडला भाई' एकनाथ शिंदे
महंगाई दर में कमी स्वागतयोग्य कदम, अर्थव्यवस्था को मिला बढ़ावा: मनोरंजन शर्मा
राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: पहले स्थान पर रहा तमिलनाडु, हरियाणा को दूसरा स्थान