रांची, 8 अक्टूबर . Jharkhand के पलामू जिले में पिछले दिनों Naxalite हमले में शहीद जिला Police के दो जवानों सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता के परिजनों को 1.10 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की गई है.
राज्य के Chief Minister हेमंत सोरेन ने Wednesday को अपने आवासीय कार्यालय में दोनों शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सैलरी पैकेज के अंतर्गत सहायता राशि का चेक सौंपा. इसके तुरंत बाद परिजनों के खाते में यह राशि तुरंत क्रेडिट कर दी गई.
इस मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. Chief Minister ने शहीद जवानों के परिवारजनों से आत्मीय बातचीत की और उनकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राज्य Government शहीद परिवारों की पीड़ा को गहराई से समझती है और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है.
सोरेन ने कहा, “शहीद सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता ने राज्य की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उनकी शहादत को हम नमन करते हैं. Jharkhand हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा.”
Chief Minister ने कहा कि राज्य Government और एसबीआई के समन्वय से यह वित्तीय सहायता दी गई है ताकि परिवार अपने बच्चों के भविष्य को सकारात्मक दिशा दे सके. उन्होंने शहीद परिजनों से कहा कि वे हिम्मत और धैर्य के साथ परिवार को आगे बढ़ाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. उन्होंने घोषणा की कि राज्य Government शहीद जवानों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए रांची में एक आवासीय विद्यालय स्थापित करेगी, जो निजी विद्यालयों की तर्ज पर संचालित होगा. विद्यालय निर्माण के लिए “Jharkhand जगुआर” परिसर में चार एकड़ भूमि चिन्हित की गई है.
Chief Minister ने बताया कि यह विद्यालय Police विभाग द्वारा संचालित होगा. उन्होंने कहा कि राज्य Government Police विभाग के जवानों के लिए एक विशेष अस्पताल स्थापित करने पर भी विचार कर रही है, जिससे उन्हें और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.
Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद परिवारों को मिलने वाले सभी लाभ जल्द उपलब्ध कराए जाएं. अधिकारियों ने बताया कि दोनों शहीदों की पत्नियां स्नातक हैं और उन्हें क्लर्क के पद पर नियुक्त किया जाएगा. विभागीय नियमों के तहत दोनों परिवारों को लगभग दो करोड़ रुपये की कुल सहायता राशि, पेंशन और अन्य सेवांत लाभ दिए जाएंगे.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
जेल में सुविधाओं की मांग पर चैतन्यानंद को आंशिक राहत, कोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब
पायलट के समर्थक नेता ने गहलोत के सामने मंच से कह दी चुभने वाली बात, BJP भी बोल गई 'कुर्सी का किस्सा'
ग्वालियरः तौल कांटे सही न पाए जाने पर 7 दुकानों पर कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
बंगाल के राज्यपाल ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को बताया निंदनीय, बोले-'बंगाल में स्थिति अच्छी नहीं'