Patna, 19 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनावों के बीच राजधानी Patna में सियासी हलचल तेज हो गई है. Union Minister राजभूषण चौधरी निषाद ने Sunday को महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए परिवारवाद का गंभीर आरोप लगाया.
राजभूषण चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “एक ही विधानसभा में दो-दो उम्मीदवार उतारना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि ये परिवारवादी पार्टियां बिहार के विकास से कोसों दूर हैं. इनका एकमात्र उद्देश्य अपने परिवार और संगठन का विकास करना है. ऐसे लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते.”
यह बयान महागठबंधन के सीट बंटवारे में चल रही खींचतान के बीच आया है, जहां आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), और वीआईपी समेत सहयोगी दलों के बीच कई सीटों पर आमने-सामने की स्थिति बन गई है.
मंत्री चौधरी ने सीट बंटवारे में कथित पैसे के लेनदेन पर भी निशाना साधते हुए कहा, “यह कोई नई बात नहीं. पहले भी सीटें पैसे लेकर बेची जाती थीं, एमएलसी पैसे से बनाए जाते थे, और जमीन लेकर नौकरियां दी जाती थीं. यह राजद के लिए सम्मान की बात हो सकती है, लेकिन बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.”
चुनावी माहौल में Prime Minister Narendra Modi के बिहार दौरे पर गर्व जताते हुए उन्होंने कहा, “Narendra Modi Prime Minister बनने के बाद 60 बार बिहार आ चुके हैं, जो कोई अन्य पीएम नहीं कर पाया. यह बिहार के लिए गौरव की बात है. हर दौरे पर वे विकास की सौगात लेकर आते हैं.”
हाल ही में मोदी के दौरे पर बिहार को 5,736 करोड़ की परियोजनाएं मिलीं, जिनमें नबीनगर थर्मल प्लांट, Patna एयरपोर्ट टर्मिनल और वंदे India ट्रेन शामिल हैं.
बता दें कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होगा. 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी.
–
एससीएच
You may also like
इस गांव में ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एक किडनी` खाने की प्लेट से जुड़ी है वजह
रेखा गुप्ता ने वासुदेव घाट पर छठ की तैयारियों का निरीक्षण किया, बोलीं- यमुना निर्मल
बलोचिस्तान में बीएलए के हमलों में तीन सैन्य अधिकारी मारे गए, अज्ञात लोगों ने की विधायक के भाई की हत्या, लेवी बल का प्रदर्शन
इतने बड़े तपस्वी होकर भी परशुराम जी ने क्यों काटा` अपनी मां का गला? यहां पढ़िए पूरी कथा…
“आयुर्वेद में पुरुषों के लिए वरदान है ये पौधा -` मिल जाए तो संभालकर रखें!”…..