New Delhi, 14 सितंबर . दिल्ली Police की क्राइम ब्रांच के नारकोटिक्स और रेंज-2 की टीम ने अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Police को इनके पास से 15 पिस्तौल, 150 कारतूस और 8 मैगजीन बरामद कीं.
यह कार्रवाई इंटर स्टेट सेल ने की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद साजिद, अनिकेत, विशाल राणा और सौरभ हैं. Police ने बताया कि ये आरोपी मेरठ से 30 से 35 हजार रुपए में पिस्तौल खरीदते थे और फिर उन्हें दिल्ली और आसपास 50 से 60 हजार रुपए में बेचते थे. जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद साजिद का नाम गैंगस्टर नीरज बवानिया से भी जोड़ा गया है.
डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा ने से बात करते हुए बताया, “कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हमने 15 पिस्तौल, 8 अतिरिक्त मैगजीन और 150 कारतूस बरामद किए हैं. इस मामले की जानकारी जुटाने में काफी मेहनत लगी. शुरुआत में हमने साजिद की पहचान की थी.”
उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों में से केवल अनिकेत का पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, जबकि बाकी तीन पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. इस गिरफ्तारी को दिल्ली में अवैध हथियारों के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
इंदौरा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. ये लोग कितने समय से यह काम कर रहे थे और किस-किस को अभी तक हथियार सप्लाई किए हैं, सभी की जांच की जाएगी.
दिल्ली Police की क्राइम ब्रांच टीम ने 13 सितंबर को रोहिणी सेक्टर-11 इलाके से आकाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए थे.
Police की जांच में यह सामने आया कि आरोपी आकाश की पारिवारिक हालत कमजोर थी. उसका पिता रिक्शा चालक है. बीए प्रथम वर्ष तक पढ़ाई करने के बाद 2017 में उसने पढ़ाई छोड़ दी थी.
वर्ष 2024 में उसने अपने साथी राहुल यादव के साथ मिलकर पीतमपुरा टीवी टावर के पास 25 लाख रुपए की डकैती की थी. इसमें उसके हिस्से से 3 लाख रुपए बरामद हुए थे. जेल से बाहर आने के बाद उसने दोबारा अपराध करना शुरू कर दिया था.
–
एसएके/वीसी
You may also like
Video: 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय', ऊपर से गुजर गया ट्रक, फिर भी जिंदा बच गया शख्स, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Bihar Election 2025: क्या चिराग पासवान फिर एनडीए को नुकसान पहुंचाने उतरेंगे? उनके हालिया बयान से मिले संकेत
अजय देवगन की 'दृश्यम 3': नई शर्तें और रिलीज की तारीख का खुलासा
अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया फाइनल, यशस्वी (कप्तान), अभिषेक (उपकप्तान), हर्षित, प्रसिद्ध और..…
Lord Vishnu : पूरे साल पूजा नहीं की? कोई बात नहीं, कार्तिक के महीने में बस यह एक काम आपकी किस्मत बदल देगा