New Delhi, 30 अक्टूबर . भारतीय गीतकार, लेखक और सिंगर के तौर पर पहचान वाले मनोज मुंतशिर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. बात चाहे देश की हो या राजनीति की, लेखक हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं.
अब लेखक ने सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के दोबारा रिलीज होने की जानकारी दी और फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा किया.
मनोज मुंतशिर ने social media पर बाहुबली के विस्तारित वर्जन ‘बाहुबली: द एपिक’ का ट्रेलर शेयर किया है और बताया कि इस फिल्म की वजह से उनकी जिंदगी में कैसे बदलाव आए.
सिंगर ने कैप्शन में लिखा, “बरसों पहले जब मैं बाहुबली के डायलॉग्स और गीत लिख रहा था, कहां जानता था मां शारदा मेरी कलम से इतिहास लिखवा रही हैं. बाहुबली फिर से थिएटर में रिलीज हो रही है, ये जादू एक बार और देखिए, शायद पहले से भी ज्यादा असर करे.”
‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ‘बाहुबली: द एपिक’ को ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ दोनों को मिलाकर बनाया गया है, जिसकी अवधि 4 घंटे से अधिक है. कुल मिलाकर जिन लोगों ने फिल्म के दोनों पार्ट नहीं देखे हैं, वे एक बार में ही फिल्म का पूरा निचोड़ सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म बंपर ओपनिंग कर सकती है. कहा जा रहा है कि फिल्म के पहले ही 2 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं, हालांकि Friday को पर्दे पर सिर्फ ‘बाहुबली: द एपिक’ ही रिलीज नहीं हो रही है, बल्कि परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ और हुमा कुरैशी की ‘सिंगल सलमा’ भी रिलीज होने वाली हैं.
इससे पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर वन’ और ‘थामा’ राज कर रही हैं.
–
पीएस/एबीएम
You may also like
 - यूपी में बारिश से तापमान लुढ़का, झांसी में सामान्य से 10.7℃ नीचे आया, जानिए कब थमेगी बिन मौसम बरसात
 - मुंबई: रोहित आर्य एनकाउंटर में नया मोड़, शिंदे के पूर्व शिक्षा मंत्री पर लगे बिल का भुगतान न करने के आरोप
 - सिक्के पर गायत्री मंत्र... मोदी सरकार जारी करने जा रही विशेष करेंसी
 - Maharashtra Local Body Elections: BMC नगरसेवकों के चुनाव लड़ने का खर्च EC ने बढ़ाया, अब 10 के बजाए 15 लाख हुई सीमा
 - 31 अक्टूबर 2025 तुला राशिफल : आज राजनीति से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा




