एथेंस, 12 नवंबर . दक्षिणी यूनान (ग्रीस) के गावदोस द्वीप के पास एक प्रवासी नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 56 लोगों को बचा लिया गया. यह जानकारी यूनान के Governmentी प्रसारक ने दी है.
यूनानी तटरक्षक बल ने बताया कि Tuesday को खराब मौसम के बीच बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है ताकि लापता लोगों को खोजा जा सके. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने Governmentी प्रसारक ईआरटी के हवाले से बताया कि जीवित बचे लोगों से यह नहीं पता चल पा रहा है कि नाव में कुल कितने लोग सवार थे.
यूरोपीय सीमा और तट रक्षक एजेंसी (फ्रोंटेक्स) इस अभियान में यूनानी अधिकारियों की मदद कर रही है. अब तक मृतकों और बचे हुए लोगों की राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं हो सकी है.
गावदोस द्वीप, क्रेते द्वीप के दक्षिण में स्थित है और यह वह मार्ग है जिसका इस्तेमाल अक्सर उत्तर अफ्रीका से यूरोप पहुंचने की कोशिश करने वाले प्रवासी करते हैं. वर्ष 2015 से यूनान यूरोपीय संघ में प्रवेश करने वाले प्रवासियों और शरणार्थियों का प्रमुख रास्ता रहा है, जब 10 लाख से ज़्यादा लोगों ने, मुख्य रूप से तुर्की से, इसकी सीमाओं को पार किया था.
पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ों लोग भूमध्य सागर में यूरोप पहुंचने की कोशिश में डूबकर जान गंवा चुके हैं. मानवाधिकार संगठनों ने बार-बार अपील की है कि समुद्री बचाव को और मजबूत किया जाए और प्रवास के लिए सुरक्षित रास्ते बनाए जाएं.
इस हादसे से एक दिन पहले यूनान के लेसवोस द्वीप के पास एक और प्रवासी नाव डूब गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई और सात लोगों को बचाया गया. तटरक्षक बल ने बताया कि तेज़ हवाओं के कारण राहत अभियान में कठिनाई आ रही है.
अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि नाव में कितने लोग सवार थे, क्योंकि बचे हुए सभी लोग सूडान के नागरिक हैं और वे अंग्रेज़ी नहीं बोल पाते, जिससे बातचीत में दिक्कत हो रही है.
–
एएस/
You may also like

गोविंदा की खराब तबीयत के बीच सुनीता आहूजा ने धर्मेद्र के लिए की माता रानी से दुआ, कहा- पंजाबी लोग हार नहीं मानते

जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के 200 ठिकानों पर छापेमारी, जानिए चप्पे-चप्पे पर कैसे हो रही तलाशी

बिहार चुनाव 2025 Exit Poll के वो 5 सर्वे, जिन्होंने महागठबंधन के लिए 100 से ज्यादा सीटों की 'भविष्यवाणी' की

बिहार के सत्ता-संग्राम की कहानी: राज्य स्थापना से अब तक कौन भाया बिहार को संघर्ष-सत्ता और सफर का इतिहास

दिल्ली कार ब्लास्ट केस: एनआईए ने जांच के लिए टीम गठित की, एडीजी विजय सखारे को कमान




